Instagram Par Ladki Kaise Pataye: आज के समय में सबसे ज्यादा कोई चीज यूज़ किया जाने वाला कोई चीज है तो वो है मोबाइल, और मोबाइल में सभी लोग WhatsApp और Instagram तो चलाते ही होंगे।
Instagram पर लाखों लोग रोज चैटिंग करते हैं बहुत सारे लोग Instagram पर चैटिंग करके ही लडकियों को इम्प्रेस कर लेते हैं, अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसको Instagram पर फॉलो करते हैं तो आप भी इस blog को पूरा पढ़ने के बाद सीख जायेंगे कि Instagram पर लड़की कैसे पटाये? 😘
दोस्तों, सच्चाई तो ये है कि बहुत सारे लड़कों की लड़कियों से face to face बात करने में फटती है। ऐसे में Instagram एक बहुत अच्छा जरिया है लड़की पटाने का। कोई कोई लड़कियां थोड़ी दबंग टाइप की भी होती हैं जिनसे बात करने में घबराहट होती है या फिर Face to Face बात करने में आपको उतना Confidence😎 नही आता, तो आप Instagram पर चैट करके लड़की पटा सकते हैं।
यदि आप Instagram पर लड़की से बात करना सिख जाये तो आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते हो। आज के समय में WhatsApp और Instagram एक बहुत ही अच्छा जरिया है लड़की पटाने का उसके लिए आपको इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कि Instagram से किसी लड़की को कैसे पटाये?💕
Instagram पर लड़की कैसे पटाये? 15+ कारीगर Tips
अगर बात पटाने की आये तो आप Instagram से चैट या सामने से बात करके’ दोनों ही तरीके से आप लड़की पता सकते हैं लेकिन Instagram पर लड़कियों से बात करना थोडा सहज होता है।
नीचे दिए गए सभी टिप्स को follow करने के बाद आप किसी भी लड़की को Instagram पर चैट करके Impress कर सकते हैं-
Tips 1: लड़की को Follow करें
अगर Instagram पर लड़की से बात करना है तो सबसे पहले उसको फॉलो👈 करना ही होगा क्योंकि अधिकतर लड़कियां अपने अकाउंट को प्राइवेट रखती है जिसके कारण उन्हें बिना फॉलो किये उन्हें Message नही किया जा सकता है।
Tips 2: Likes और Comments करें
जब लड़की आपके Request को Accept कर लेती है तो आप उसे तुरंत ही Message नही करें, शुरू में आप उसके लगाये हुए Story और Post को Like👌 करें, यदि लड़की आपके लाइक करने के बाद कोई Message नही करती है तो आप उसके Story पर Comment करना शुरू करें।
Tips 3: Chat पर Message करें

जब आप लड़की को Comment करेंगे तो लड़की आपके Comment का जरुर ही कुछ Reply करेगी। अगर कुछ Reply आ जाये तो आप उसे थोड़े बहुत Message करना शुरू कर दें।
और यदि आपके Comment करने के बाद भी लड़की का कुछ Reply नही आता है तो आप लड़की को रोज पुरे दिन में एक बार या दो बार Message करें और उसके बारे में पूछे कि “आप आप कहाँ से हो और आप क्या करती हैं?” उसके बाद आप रोज Good Morning😚 और Good Night विश करें।
यह भी पढ़ें: Instagram पर लड़की से Chat कैसे करें
Tips 4: Wish करें
इतना करने के बाद भी अगर लड़की का कोई Reply नही आता है तो आप उस लड़की को रोज Good Morning😚 और Good Night विश करें और उसके Chat पर कुछ अच्छे Reels भी भेजें।
आपके इतना करने के बाद अगर लड़की आपके Message का एक बार Reply तो जरुर करेगी कि ‘आप कौन है और क्यों Message कर रहें हैं?’
Tips 5: दोस्त बनाये
जब लड़की आपको कुछ भी Message करके आपके बारे में पूछे, तो सबसे पहले आप लड़की को अपने बारे में बताये और लड़की बारे में थोड़े से पूछें और लड़की को अपना दोस्त बनाने के लिए पूछें, क्योंकि जब लड़की आपकी दोस्त बन जाएगी तो लड़की को आपके साथ बात करना अच्छा लगेगा।
Tips 6: विश्वास बनायें और प्यारी बातें करें

जब लड़की आपके साथ दोस्ती के लिए राजी हो जाये तो आप लड़की के ऊपर अपना विश्वास बनाना शुरू करें ताकि लड़की को लगे कि आप एक अच्छे लड़के हैं।
उसके बाद आप लड़की के साथ थोड़ी प्यारी बातें करें और अपने बारे में बताये, साथ ही लड़की के बारे में भी पूछें। आप उसे अपने बारे में बताये कि आप क्या करते है और कहाँ रहते है और कही आस-पास की फेमस जगह जहाँ आप घुमने जाते हों।
यह भी पढ़ें: Instagram पर लड़की से Chat कैसे करें
Tips 7: ज्यादा Message न करें
शुरू में लड़की को ज्यादा मैसेज न करें, शुरुआत में थोडा ही मैसेज करें अगर लड़की आपके साथ बात करने के लिए Intrested होगी तो वे खुद ही आपको Message करेगी और नही होगी तो आप उसे थोड़े-थोड़े Message करें ताकि वे आपके बारे में सोचे।
Tips 8: धैर्य रखें

अगर लड़की आपके मैसेज को इग्नोर कर रही है तो आप थोड़ा धैर्य रखें और साथ ही ज्यादा मैसेज न करें बस उस लड़की को सुबह-सुबह Good Morning और रात में Good Night विश करें।
आपको उसे Message करना बंद नही करना है बल्कि दिन में एक दो बार उसके बारे में पूछ लें कि कैसी है और क्या कर रही है?
Tips 9: लड़की को अपनी आदत लगायें

अगर लड़की आपसे थोड़े बहुत बात कर रही है और आपके Message का Reply कर रही है तो आप उसे और Message करें और अधिक अपने बारे में बताएं और उसके बारे में भी जानने की कोशिश करें।
लड़की को Impress करने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है कि आप उसे इतनी प्यारी बातें करें कि लड़की जिस दिन आपसे बात न करे उसे आपकी कमी महसूस होने लगे और और आपके Message करने से पहले ही लड़की खुद आपको Message करने लगे।
जब लड़की खुद आपको Message करने लगे तो आप समझ लें कि आपको हरी झंडी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: Relation Ki Ladki Kaise Pataye
Tips 10: Funny बातें कीजिए
Funny और मज़कियाँ बाते तो सबको पसंद होती हैं। आप जिस लड़की से बात कर रहे हैं उसे भी Entertain करना आपका ही काम है।
किसी भी लड़की को Entertain करने के किये आपको उस लड़की से Funny बातें करनी होगी जिससे लड़की को आपसे बात करने में बोर ना लगे। अगर आप उसे बोर नही होने देते हैं तो लड़की को आपसे बात करने का इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जायेगा।
Tips 11: Flirting बातें करें

लड़की से बात करते समय ही कुछ फ़्लर्ट करने वाले Message भेजें और उसे Flirt करें जैसे: आप उस लड़की को बोल सकते हैं कि यार मुझे तो तुम्हारी आदत सी हो गयी है, कहीं तुमसे प्यार तो नही हो गया।
अगर आपकी इन बातों से लड़की नाराज़ होती है तो आप उसे बोलें कि यार! हम दोनों दोस्त है और मैं तुमसे इतना भी मज़ाक नही कर सकता क्या? फिर लड़की से सॉरी भी बोल दें।
इन सब के बाद आप लड़की से दिन भर बातें करें, जितना लड़की आपके लिए Available रहती है उतना बातें करें और उसे अपनी बातों से ही हँसाए और आपनी आदत लगा दें, उसके बाद लड़की खुद ही आपको Message करने लगेगी।
Tips 12: Hobbies का पता करें
जब लड़की से आपकी रोज बात होनी शुरू हो जाये तो बात को आगे बढाने के लिए आप उसकी Hobby के बारे में पूछे और अपनी Hobby के बारे में उसे बताये, अगर वो आपसे आपकी Hobby नही पूछे तब भी। ऐसा करने से आपको एक दुसरे के इंटरेस्ट का पता चलेगा और एक दुसरे से खुल कर बात करने का मौका भी मिलेगा।
Also Read: लड़कियां जब प्यार में होती हैं तो वो क्या क्या करती ह
Tips 13: Care कीजिए
आपको उसकी फीलिंग्स को समझना चाहिए कई बार क्या होता है कि लड़की किसी परेशानी में रहती है लेकिन वो आपको खुल के बता नही पाती है, ऐसे में आपको उसे विश्वास दिलाना होगा कि आप उसकी केयर करते हैं आपके अलावा उसकी प्रॉब्लम को कोई और नही सुलझा सकता। क्योंकि प्यार का मतलब ही होता है, ‘Care करना’।
केयर का मतलब ये कभी नही होता कि आप उससे रोज रोज पूछ रहे हैं कि मेरे बाबु ने थाना थाया कि नही, बल्कि आप उसकी फीलिंग्स को समझिये।
उसके बात करने के तरीके को समझना होगा जिससे आप उसके मन की बात को समझ पाएंगे। लड़की आपसे क्या बोलना चाहती है आप उसके बिना बताये ही समझ जायेंगे।
Tips 14: हर समय Available मत रहिए
जब लड़की आपसे बात करने लगे तो आप थोडा सा अपने आप पर कन्ट्रोल करें और उसे थोडा लेट रिप्लाई करें अगर आप मेसेज आते ही रिप्लाई करने लगेंगे तो लड़की को लगेगा कि आपके पास कोई काम नही है और आप टाइम पास कर रहे हैं ऐसे में लड़की आपको अवॉयड करने लगेगी।
आप चैटिंग के दौरान ही अपने बात को रोक दीजिये और उससे बोलिए कि अभी रुको अभी Busy हूँ, आपसे थोड़ी देर बाद बात करता हूँ।
Tips 15: अपनी कमी का अहसास दिलाये
जब आपसे रोज रोज बात होनी लगे तो आप उसे अपनी कमी का अहसास दिलायें आप थोड़ी गैप लगाये आप एक दो दिन रुक जाये ताकि आपको पता चले कि वो भी आपसे बात करने के लिए तरस रही है या नहीं।
जब आपके एक दिन Message न करने पर लड़की आपसे नाराज़ होने लगती है तो congratulations लड़की आपके प्यार में पड़ चुकी है।
Also Read: लड़कियों को Attitude कैसे दिखाएँ?
FAQs
चैट पर लड़कियों को कैसे इंप्रेस करें?
चैट पर किसी लड़की को इम्प्रेस करना है तो लड़की से Funny चैटिंग और उनकी केयर के साथ साथ उनके साथ Flirting Chat करना पड़ता है।
Conclusion
अगर आप इस blog को पूरा पढ़े हैं तो इस blog के द्वारा आप Instagram पर बात करके किसी भी लडकी को आसानी से पटा सकते हैं।
ये blog पढ़ने के बाद मैं दावे के साथ बोल सकता हूँ कि आपके अन्दर Instagram पर बात करके किसी भी लड़की को पटाने का कॉन्फिडेंस बढ़ गया होगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट करके जरुर बताये और आप किसी और relationship related topics पर blog चाहते हैं तो कमेंट में बताये।
इस आर्टिकल को अंतिम तक पढने के लिए आपका धन्यवाद !