पति को कैसे सुधारें : आज के समय में ज्यादातर महिलाएं अपने पति से इस बात से परेशान रहती हैं कि उसे उसका पति प्यार नही करता। और इस बात का सिर्फ एक ही मतलब रहता है कि उसका पति किसी गलत संगति में पड़ा हुआ है। तो आज के इस blog में हम इसी topic पर बात करने वाले हैं कि अपने बिगड़े हुए पति को कैसे सुधारें?
इस blog में हम बताएँगे कि अपने पति को कैसे सुधारें। किसी आदमी को शराब पीने की लत होती है तो किसी आदमी को दुसरे औरत से बात करने की लत होती है। इस सभी परेशानियों के उपाय के लिए इस blog को पुरा पढ़ें। इस blog को पुरा पढ़ने के बाद आप 100% अपने पति को सुधार पायेंगी।
पति को कैसे सुधारें?
अधिकतर महिलाएं अपने पति से तब ही परेशान होती हैं जब उसका पति या तो किसी औरत के चक्कर में पड़ा रहता है या बहुत अधिक नशा करता है। इन दोनों प्रश्नों का निवारण नीचे दिया गया है-
1: पराई औरत के चक्कर में पड़े पति को सुधारने के उपाय

यदि आपके पति किसी पराई औरत के चक्कर में पड़े हुए है और इन सभी बातों को लेकर आप परेशान हैं तो नीचे दिए टिप्स की मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं-
Tips 1: आकर्षण की कमी
महिलाएं घर के कामों में इतना व्यस्त रहती है कि उनको खुद का ख्याल ही नही रहता है और ऊपर से उनके पति के कारनामे उन्हें परेशान करते हैं तो ऐसे में औरतें चिडचिडी हो जाती है और अपना स्वास्थ्य औरत फिटनेस ख़राब कर लेती हैं।
अगर आपका फिटनेस ख़राब रहेगा और हमेशा आप अस्वस्थ रहेंगी तो ऐसे में हो सकता है कि आपका पति आपके अलावा किसी पराई औरत के प्रति आकर्षित हो, तो अपने पति को सुधारने के लिए अपने फ़िटनेस का ख्याल रखना पड़ेगा, ताकि आपका पति आपको देखते ही आपके ऊपर कूद पड़े।
Tips 2: प्रेम की कमी
पति के ऐसे रवैये के कारण महिलाये अपने पति के प्रति गुस्सा हो जाती हैं और उनसे बात चीत करना बंद कर देती हैं। ऐसा करने से आपके पति पर नकारात्मक प्रभाव होगा जिससे और अधिक दुसरे औरतों के प्रति आकर्षित होगा।
अपने पति को सुधारने के लिए आपको किसी भी परिस्थिति में उनसे गुस्सा नही होना है और ना ही कभी उनसे बात चीत करना बंद करना है।
Tips 3: पुराना प्रेम
कभी-कभी लड़कों या लड़कियों के घर के लोग उनके पसंद के लड़के या लड़कियों से शादी न कराकर किसी और से शादी रचा देते हैं, तो ऐसे लड़के अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से शादी के बाद भी बात करते रहते हैं।
अगर आपका पति भी शादी के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है तो आपको उसकी गर्लफ्रेंड की कमी को पूरा करना चाहिए और अपने आप को हमेशा सजा कर रखे ताकि आपका पति आपके प्रति ज्यादे आकर्षित हो सके।
Tips 4: बात चीत
अगर आपका पति किसी और लड़की या औरत से बात करता है तो आपको शुरू में ही अपने पति से इन सब चीजों पर बात करनी चाहिए कि आखिर आपके अन्दर क्या कमी है कि आपका पति आपको छोड़ कर किसी और औरत के चक्कर में पड़ा है।
इसके बाद आपका पति आपके अन्दर जो भी कमी बताता है उसे सुधार करें, और अगर आप उसके कहने के हिसाब से करने लगेंगी तो आपका पति किसी और औरत को भूल जायेगा।
Tips 5: घर से दूर रहना
आज के समय में पति का किसी और औरत के साथ चक्कर होने का सबसे बड़ा कारण है पति का घर से दूर रहना अर्थात् किसी दुसरे शहर में काम करने जाना।
अगर आपका पति घर बाहर रहकर कमाता है तो आपके पति का किसी और के साथ चक्कर होने सामान्य बात है इस चीज से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने पति से रोमांटिक बातें करते रहना बहुत ही आवश्यक है।
अगर आप अपने पति से रोज-रोज बात नही करती हैं तो आपका पति अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी और का सहारा लेगा।
2: नशे करने वाले पति को सुधारने के उपाय

यदि आपके पति नशा करते है और आप उसके नशे करने के आदत से परेशान है तो नीचे दिए टिप्स की मदद से आप अपने पति को सुधार सकती हैं-
Tips 1: पति को समझाए
अगर आपका पति शराब पिता है या किसी भी प्रकार का नशा करता है तो उसे सुधारने के लिए आपको अपने पति को समझना चाहिए। जब आपका पति नशे में न हो तो उसे अपने पास बैठाइए और उसे अपने घर की condition, बच्चों के पढाई लिखाई के बारे में बताइए।
उन्हें बताइए कि आप जिस पैसे को शराब पीने में लगा रहे हैं उसी पैसे को save कीजिए ताकि आपके बच्चे पढ़ सके। और उन्हें ये भी बताइए कि आपके शराब पीने से अपने बच्चे पर बहुत ही ख़राब असर होगा।
Tips 2: कसम दें
अगर आपका पति आपके समझाने पर शराब पीना नही छोड़ रहा है तो उसके उसके माता-पिता, और बच्चों की कसम दें। और उनसे बोलें कि अगर आप आगे से शराब पीकर घर आये तो मैं अपने बच्चों के साथ अपने मायके चली जाऊँगी।
Tips 3: धैर्य और संयम से कम लें
किसी भी इंसान को एक बार नशे की लत लग जाती है तो उसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है तो आपका कोई भी एक्शन लेने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए।
और नशे को छुड़ाने के लिए उनका dose धीरे-धीरे कम करना चाहिए अगर आप एक बार ही नशा छुड़ाने की कोशिश करेंगी तो आप असफल हो जाएँगी। और आप दोनों के बीच बस झगड़े ही होंगे।
Tips 4: मेडिकल की सहायता लें
अगर सब कुछ करने के बाद भी आपके पति शराब पीना नही छोड़ रहे हैं तो आपका किसी डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए और उसका उचित प्रबंध करना चाहिए।
Tips 5: शराबी दोस्तों से दूर रखें
शराबी इंसान कभी भी अकेले में शराब नही पीता, उसके साथ साथ उसके दोस्त भी जरुर रहते हैं। ऐसे में अपने पति को सुधारने के लिए उन्हें शराबी दोस्तों से दूर रखें। और जब भी ख़ाली बैठे हो तो उनसे कोई अच्छी सी किताब पढ़ने को दे दें।
यह भी पढ़ें:-
- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट | Birthday Gift For Boyfriend
- लड़की को I Love You कैसे बोलें?
- क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है?
- शादी से पहले क्या बात करें? | 7 Tips
- पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है – यह बातें जाने
- पति को अपना दीवाना कैसे बनाये – 12+ Tips
FAQ?
पति कहना ना माने तो क्या करें?
अगर आपका पति आपका कहना नही मानता है तो उसके कई कारण हो सकता है-
(i) आप उसकी नजर में फिट नही होंगी
(ii) घर के कामों के कारण आप उन्हें ज्यादा समय नही दे पाती होंगी
(iii) आपका पति किसी और औरत के चक्कर में पड़ा होगा
इत्यादि, इन सभी चीजों में सुधार करके आप अपने पति से अपनी बातों को मनवा सकती हैं।
पति को काबू में कैसे करें?
अपने पति को काबू में करने के लिए आपको अपने पति के प्रत्येक बात को मानना पड़ेगा। यदि आप अपने पति के सभी बातों को मान रही हैं तो आपका पति भी आपके प्रत्येक बात को मानेगा और आपके काबू में रहेगा।
पति पत्नी के बीच झगड़ो को कैसे रोकें?
पति पत्नी के बीच झगड़े होने का मुख्य कारण है एक दुसरे की बातों को न मानना। अगर आप पति पत्नी के बीच के झगड़ों को रोकना चाहते हैं तो आपको एक दुसरे की बातों को मानना पड़ेगा।
क्या रिश्ते में लगातार लड़ाई होना नार्मल है?
नही, रिश्ते में लगातार लड़ाई बिल्कुल भी नार्मल नही है। अगर आपके रिश्ते में लगातार लड़ाई होती है तो इससे आपको बचना चाहिए, लगातार लड़ाईयां रिश्ते को ख़राब कर देती हैं।
Conclusion:
इस blog को पूरा पढ़ने के बाद शराबी पति हो या किसी दूसरी औरत के चक्कर में पड़ा पति, इन दोनों तरीके के पति को आप आसानी से सुधार सकती हैं। और एक अच्छे रस्ते पर लेकर आ सकती हैं।
इसी प्रकार के और प्रश्नों के उत्तर के लिए हमें अपना प्रश्न comment करके जरुर बताएं।