Online लड़की कैसे पटाये? – खुद Propose करेगी

आज के समय में सबसे ज्यादा कोई चीज यूज़ किया जाने वाला कोई चीज है तो वो है मोबाइल, और मोबाइल में सभी लोग whatsapp और instagram तो चलाते ही होंगे।

whatsapp और instagram पर लाखों लोग रोज चैटिंग करते हैं बहुत सारे लोग whatsapp और instagram पर चैटिंग करके ही लडकियों को इम्प्रेस कर लेते हैं, अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसका नंबर आपके पास है तो आप भी इस blog को पूरा पढ़ने के बाद सीख जायेंगे कि Online लड़की कैसे पटाये?

दोस्तों, सच्चाई तो ये है कि बहुत सारे लड़कों की लड़कियों से face to face बात करने में फटती है। ऐसे में whatsapp और instagram एक बहुत अच्छा जरिया है लड़की पटाने का। कोई कोई लड़कियां थोड़ी दबंग टाइप की भी होती हैं जिनसे बात करने में घबराहट होती है या फिर face to face बात करने में आपको उतना confidence नही आता। तो आप whatsapp और instagram पर चैट करके पटाने कि सोच रहे हैं तो आपको Online लड़की कैसे पटाये? blog बहुत ज्यादे मददगार साबित होगा।

अगर आपके पास लड़की का नंबर है इसका मतलब आप लड़की को पहले से जानते है और लड़की भी आपको पहले से जानती है या आपको उसका नंबर कही से मिला हो जहाँ आप दोनों का आना-जाना या मिलना-जुलना लगा होगा।

अगर बात पटाने की आये तो आप ‘whatsapp और instagram से चैट या सामने से बात करके’ दोनों ही तरीके से आप लड़की पता सकते हैं लेकिन whatsapp और instagram पर लड़कियों से अबत करना थोडा सहज होता है।

यदि आप whatsapp और instagram पर लड़की से बात करना सिख जाये तो आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते हो। आज के समय में whatsapp और instagram एक बहुत ही अच्छा जरिया है लड़की पटाने का उसके लिए आपको इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कि whatsapp और instagram से किसी लड़की को कैसे पटाये?

Online लड़की कैसे पटाये? 10+ कारीगर tips

नीचे दिए गए सभी टिप्स को follow करने के बाद आप किसी भी लड़की को whatsapp और instagram पर चैट करके impress कर सकते हैं  और अपने relationship को मजबुत भी कर सकते हैं-

Tips 1: लड़की का नंबर निकाले

किसी भी लड़की को whatsapp और instagram पर पटाने के लिए सबसे पहले आप उस लड़की का नंबर निकले। लड़की का नंबर पाने के लिए आप लड़की के दोस्त की मदद ले सकते हैं। या आप या आप किसी काम के बहाने भी उसका नंबर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Instagram पर लड़की कैसे पटाये?

Tips 2: विनम्रता से बात करे

किसी भी लड़की को पटाने के लिए आपको उससे प्यार से बात करना होगा चाहे आप whatsapp और instagram पर बात करे या call पर। जब आप लड़की से प्यार से बात करेंगे तो लड़की भी धीरे-धीरे आपसे बात करना पसंद करने लगेगी, उसको लगने लगेगा कि आप उससे कितनी अच्छे तरीके से बात कर रहे हैं, ऐसा करते करते वो आपसे रोज रोज बात करने की आदत पकड़ लेगी जो आपके लिए एक बहुत अच्छी बात है।

Tips 3: Wish कीजिए

whatsapp और instagram पर बात कर रहे हैं तो उसे आप विश्वास दिलाये कि आपकी दिन की शुरुआत उसी से हो रही है और अंत भी उसी से हो रहा है, उसके लिए आप उसे गुड मोर्निंग विश करे रात को सोते वक़्त गुड नाईट विश करें। ऐसा करने से वो भी आपके मैसेज का इन्तेजार करने लगेगी।

Tips 4: Hobbies का पता करें

जब लड़की से आपकी रोज बात होनी शुरू हो जाये तो बात को आगे बढाने के लिए आप उसकी hobby के बारे में पूछे और अपनी hobby के बारे में उसे बताये, अगर वो आपसे आपकी hobby नही पूछे तब भी। ऐसा करने से आपको एक दुसरे के इंटरेस्ट का पता चलेगा और एक दुसरे से खुल कर बात करने का मौका भी मिलेगा।

Tips 5: प्यारभरी बातें कीजिए

लड़की से whatsapp और instagram पर बात करते समय आप उसके फीलिंग्स को भी समझे, आप उससे अपने दिल की बातें शेयर करें और उससे भी उसकी दिल की बातें पूछे। ऐसा करने से आपको ये जानने में आसानी होगा कि आपके लिए उसके दिल में क्या फीलिंग्स है।

उसके सामने आप अपने आप को ऐसा दिखाए कि आप उससे बिल्कुल झूठ नही बोल रहे हैं और आपको उससे झूठ बोलना भी नही है। उससे ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब वो अपने दिल से दे।

यह भी पढ़ें:- Instagram पर लड़की कैसे पटाये?

Tips 6: Care कीजिए

आपको उसकी फीलिंग्स को समझना चाहिए कई बार क्या होता है कि लड़की किसी परेशानी में रहती है लेकिन वो आपको खुल के बता नही पाती है ऐसे आपको उसे विश्वास दिलाना होगा कि आप उसकी केयर करते हैं आपके अलावा उसकी प्रॉब्लम को कोई और नही सुलझा सकता। क्योंकि प्यार का मतलब ही होता है, ‘Care करना’।

केयर का मतलब ये कभी नही होता कि आप उससे रोज रोज पूछ रहे हैं कि मेरे बाबु ने थाना थाया कि नही, बल्कि आप उसकी फीलिंग्स को समझिये।आपको उसके बात करने के तरीके को समझना होगा उससे आप उसके मन की बात को पढ़ पाएंगे। लड़की आपसे क्या बोलना चाहती है आप उसके बिना बताये ही समझ जायेंगे।

Tips 7: DP और Status की तारीफ कीजिए

जब आप उसकी भावनाओं को समझनें लगे तब उसके इंटरेस्ट के हिसाब से आप DP और स्टेटस लगाये जिससे वो आपसे अच्छे से connect हो पायेगी। आप उसकी DP पर उसकी फोटो देख कर उसकी तारीफ करें ऐसा आप उसके सारे फोटो पर करें, जब आप ऐसा करेंगे तो वो आपके लिए रोज रोज फोटो स्टेटस पर लगाएगी क्युकी लड़कीयों को momos से ज्यादा तारीफ पसंद होता है। आपके रोज रोज तारीफ करने से लड़की आपके बारे में भी थोडा थोडा सोचना शुरू कर देगी।

Tips 8: Funny बातें कीजिए

funny और मज़कियाँ बाते तो सबको पसंद होती हैं। आप जिस लड़की से बात कर रहे हैं उसे भी entertain करना आपका ही काम है।

किसी भी लड़की को entertain करने के किये आपको उस लड़की से funny बातें करनी होगी जिससे लड़की को आपसे बात करने में बोर ना लगे। अगर आप उसे बोर नही होने देते हैं तो लड़की को आपसे बात करने का इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जायेगा।

यह भी पढ़ें:- Instagram पर लड़की कैसे पटाये?

Tips 9: Video call से बात करे

अगर आप किसी भी लड़की से whatsapp और instagram पर बात करते हैं तो कुछ दिन चैटिंग करने के बाद आप उससे विडियो call पर बात करने की प्लानिंग शुरू कीजिए क्योंकि कोई कोई लड़की चैटिंग से बात करने में अपना टाइम waste समझती हैं तो आप उसको विडियो call के लिए मनाइए, विडियो call से बात करने के आप उससे बोलें कि आज बस दो मिनट बात कर लो। फिर धीरे धीरे आप अपनी टाइमिंग बढायें।

Tips 10: हर समय available मत रहिए

जब लड़की आपसे बात करने लगे तो आप थोडा सा अपने आप पर कन्ट्रोल करें और उसे थोडा लेट रिप्लाई करें अगर आप मेसेज आते ही रिप्लाई करने लगेंगे तो लड़की को लगेगा कि आपके पास कोई काम नही है और आप टाइम पास कर रहे हैं ऐसे में लड़की आपको अवॉयड करने लगेगी। और आप चैटिंग के दौरान ही अपने बात को रोक दीजिये और उससे बोलिए कि अभी रुको अभी busy हूँ, आपसे थोड़ी देर बाद बात करता हूँ।

Tips 11: अपनी कमी का अहसास दिलाये

जब आपसे रोज रोज बात होनी लगे तो आप उसे अपनी कमी का अहसास दिलायें आप थोड़ी गैप लगाये आप एक दो दिन रुक जाये ताकि आपको पता चले कि वो भी आपसे बात करने के लिए तरस रही है या नहीं।

यह भी पढ़ें:-Attitude वाली लड़की को कैसे इम्प्रेस करें? – 7+ Tips

FAQ?

किसी लड़की को whatsapp पर इम्प्रेस करने के लिए उससे whatsapp पर कैसी बातें करें?

किसी भी लड़की को whatsapp पर पटाने के लिए आप उससे मजाक भरी बातें कर सकते  हैं। आप उससे उसके बारे में पूछिये, कहानियां सुनाइए और उसे हँसाये। कोशिश करें कि आप उससे मजाक भरी बातें करें, और सेंसिटिव और ऐसी topics से बचें जिससे बिना मतलब का बहस हो।

क्या whatsapp पर फ़्लर्ट करना ठीक है?

whatsapp पर फ़्लर्ट करना लड़की पर निर्भर करता है और यह आपके relationship पर निर्भर करता है कि आप और आपका पार्टनर एक दुसरे से कितना प्यार करते हैं। अगर आप लड़की को अपनी दोस्त की जैसा मानते हैं या लड़की आपको अपनी दोस्त के जैसा मान रही है तो आपको उसके साथ फ़्लर्ट नही करना चाहिए, अगर आपका रिलेशन थोडा बहुत भी bf gf जैसा है तो आप उसके साथ थोडा बहुत फ़्लर्ट कर सकते हैं।

किसी लड़की को whatsapp पर बात करने में और इंटरेस्ट कैसे बढ़ाये?

किसी भी लड़की का whatsapp पर बात करने में intrest बढ़ने के लिए आपको उसके साथ इस प्रकार बात करना होगा कि आपका कोई भी बात उसे बोर ना होने दे, आप उससे प्रश्न पूछे, उसे जानने में रूचि दिखाए, एक positive भाषा का प्रयोग करें। बहुत ज्यादे जिद्द करने से बचें, और उसे अपने हिसाब से आपको जानने के लिए समय दें।

व्हाट्सएप पर किसी लड़की को इंप्रेस करने में कितने दिन लगेंगे?

किसी भी लड़की को पटाने के लिए कोई समय fix नही है। ये आपके रिश्ते, ब्यवहार और आपके समय पर निर्भर करता है। कुछ लड़कियां, जो आप में intrested रहेंगी वो बहुत जल्दी पट जाएँगी और जो लड़की आप में intrested नही रहेंगी उनको पटाने में थोडा समय लगेगा।

Conclusion

अगर आप इस blog को पूरा पढ़े हैं तो इस blog के द्वारा आप whatsapp या instagram पर बात करके किसी भी लडकी को आसानी से पटा सकते हैं।

ये blog पढ़ने के बाद मैं दावे के साथ बोल सकता हूँ कि आपके अन्दर whatsapp पर बात करके किसी भी लड़की को पटाने का कॉन्फिडेंस बढ़ गया होगा। अगर आपको यह कंटेंट अच्छा लगा तो कमेंट करके जरुर बताये और आप किसी और relationship related topics पर blog चाहते हैं तो कमेंट में बताये।