crush को कैसे पटाये : हेल्लो दोस्तों, अगर आप हमारे पोस्ट पर आये हैं तो जरुर ही आपके मन में भी ये प्रश्न चल रहा होगा कि आप अपने crush को कैसे पटाये? तो आप एक सही जगह पर आये हुए हैं।
प्यार कभी भी किसी के साथ हो सकता है और बात अपने crush की आये तो सभी लोग सोच में पद जाते हैं की अपने crush को कैसे पटाये? तो आज के इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि अपने crush को पटाने का क्या तरीका है, ऐसा क्या करें कि आपकी crush आपसे गले लिपट जाये।
इस ब्लॉग को पुरा पढने के बाद आपके मन में चल रहे इस प्रश्न का 100% उत्तर मिल जायेगा।
crush को कैसे पटाये?
अपने crush को पटाने के लिए नीचे दिए टिप्स को ध्यान से पढ़े और इनको अपने लाइफ में उतारें-
Tips 1: दोस्ती करें

आज के समय में दोस्ती को सबसे ज्यादा अहमियत दिया जा रहा है। आप घर में सभी से सब कुछ नही कह सकते हैं लेकिन अपने दोस्त के साथ सब कुछ share कर सकते हैं।
अपने crush को इम्प्रेस करने के लिए उसके साथ सबसे पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और धीरे-धीरे अपनी आदत लगाने की कोशिश करें।
यदि आपसे दोस्ती हो जाती है तो जल्दीबाजी न करें उसे धीरे-धीरे अपने दिल के करीब लाये। दोस्ती को आप इस तरह से बनाये की आगे चल कर एक दुसरे के लिए दिल में भी जगह बना लें और एक दुसरे के साथ रिलेशन में आने की कोशिश करने लगे।
Tips 2: हमेशा फिक्र करें
अपने crush को अपने दिल के करीब लेन के लिए आपको उसकी फिक्र करना शुरू करना चाहिए। आप उसे रोज रोज message करें और उसके सुख दुःख में उसका साथ दें।
दोस्ती के बाद हमेशा उसे अपने खाश होने का एहसास दिलाये ताकि समय आने उसे भी आपकी कमी का अहसास हो सके।
जब आप उसके लिए फिक्र करेंगे और उसके साथ किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे तो उसे भी धीरे-धीरे अहसास होगा और हो सके तो सायद सामने से ही आपको reply भी मिल जाये।
Tips 3: हंसी मज़ाक वाला माहौल बना कर रखें

हंसी मज़ाक वाला इन्सान हर किसी को झट से पसंद आ जाता है और किसी भी इन्सान को अपने हँसमुख nature के कारण झट से पसंद आ जाता हैं।
आप हमेशा अपने crush के साथ हंसी मज़ाक का माहौल बना कर रखें, अगर आप शांत रहेंगे तो दुनिया को कोई भी इन्सान आपको पसंद नही करेंगा आपका crush तो बहुत ही दूर की बात है।
आपका crush कभी भी किसी कारण से परेशान होता है तो उसे ऐसा लगाना चाहिए कि उसे बस आपकी ही जरूरत है और वे आपको फ़ोन करे और तुरंत बुला ले।
Tips 4: दिखावे से दूर रहें
अगर आप सोचते हैं कि शो ऑफ़ करके किसी भी इन्सान को impress कर लेंगे तो आप बिल्कुल भी गलत सोच रहे हैं। क्योंकि जो इन्सान दिखावा करता है वैसे इन्सान से लोग कोशो दूर रहना ही पसंद करते हैं।
आप जब भी अपने crush से बातें करे एकदम प्यार से बात करें और ज्यादा मीठा बातें न करें। जो भी बातें करें बिलकुल सच्चाई के साथ ही करें, झूठ बिल्कुल नही बोलें।
अगर आप सच के साथ रहेंगे तो आपको 100% सफलता मिलेगी ही मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-Attitude वाली लड़की को कैसे इम्प्रेस करें? – 7+ Tips
बिना बात किये लड़की कैसे पटाये? (10+ Tips)
Whatsapp पर लड़की कैसे पटाये? 10+ कारीगर tips
FAQ?
अपने crush से बातें कैसे करे?
कभी भी अपने crush से बातें करें बहुत ही विनम्र रहे और शालीनता से बातें करें अगर अपने से गुस्से में बात करने लगे तो वे आप के ऊपर नाराज हो जाएगी और आपसे प्यार तो दूर की बात है बाते करना भी बंद कर देगी।
crush को propose कैसे करें?
crush को propose करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि सामने वाला इन्सान भी आपसे प्यार करता है या नही। अगर प्यार करता है तो उसे आप लव लैटर या message या किसी भी रोमांटिक जगह पर ले जाकर ही propose करें।
conclusion:
आशा करता हूँ कि इस ब्लॉग को पढने के बाद आप अपने crush को जरुर ही impress कर पाए होंगे। ब्लॉगको पुरा पढने के लिए आपका धन्यवाद।
इसी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के लिए अपने मन में चल रहे प्रश्न को हमें comment करके जरुर बताये।