Best Friend Ko Kya Gift De Birthday Par: हेल्लो दोस्तों, Friend और Best Friend में इतना फर्क होता है कि यदि आप किसी मुसीबत में हैं तो आपका Friend आपकी मदद तब करेगा जब आप उससे हेल्प मांगेंगे और Best Friend आपके बिना कुछ बोले ही आपकी मदद कर देता है।
जब आपके किसी भी Best Friend का जन्मदिन आता है तो आप हमेशा यही चाहेंगे कि अपने इस दोस्त को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उसके लिए काम आये और आपके गिफ्ट को देख कर आपकी दोस्ती और अधिक गहरी हो जाये।
तो ऐसे में आज के इस लेख में हम बताने जा रहें हैं कि अपने Best Friend को क्या गिफ्ट दें। इस लेख में अपने दोस्त को देने के कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताया गया है जिसे जानने के बाद आपके मन में भी ये प्रश्न आयेगा कि ये आईडिया पहले क्यूँ नही आया।
तो आइये बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि वे कौन से गिफ्ट हैं जो आप अपने Best फ्रेंड को दे सकते हैं।
Best Friend को क्या गिफ्ट दें
वैसे तो गिफ्ट देने के लिए बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन जब आप कुछ ऐसे गिफ्ट की तलाश करते हैं जिसे पाने के बाद आपका कोई भी दोस्त आपको गले लगा। तो नीचे दिए कुछ गिफ्ट आईडिया हैं जो कोई भी अपने Best Friend को दे सकता है-
1000 तक का गिफ्ट
अगर आपका बजट 1000 रुपये तक का ही है तो आप अपने दोस्त को नीचे दिए गिफ्ट लिस्ट में से कोई भी गिफ्ट अपने दोस्त को दें सकते हैं-
पार्कर पेन

आप अपने दोस्त को पार्कर कंपनी का पेन गिफ्ट कर सकते हैं जिसका Price आपको 100 रूपये से ऊपर तक का हो सकता है।
Table अलार्म घड़ी

अगर आपका दोस्त बहुत देर तक सोता हैं तो आप अपने दोस्त को कोई भी टेबल अलार्म घडी गिफ्ट दे सकते हैं जो आपको 1000 के आस-पास की मिल जाएगी।
Leather डायरी

अगर आपका दोस्त डायरी बनाता है यानि अपनी पर्सनल चीजों को डायरी में नोट करता हैं तो आप अपने दोस्त को एक अच्छी leather से बनी डायरी गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको 500 रुपयें के अन्दर मिल जाएगी।
ग्रूमिंग किट

वैसे तो लड़के अपने चेहरे पर कुछ भी लगाना नही चाहते है लेकिन बहुत से लड़के ऐसे भी हैं अपने लुक को अच्छा करने के लिए Make Up किट का इस्तेमाल करता है तो आप अपने दोस्त को ग्रूमिंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Make Up किट

लगभग सभी लड़कियां अपने आप को और अधिक सुन्दर दिखने के लिए Make Up का इस्तेमाल करती हैं, तो आप भी अपने दोस्त को Make Up किट गिफ्ट कर सकती हैं।
फ़ोटो वाला टी-शर्ट

आप बाज़ार से कोई भी Blank टी-शर्ट खरीद के उसके ऊपर अपने दोस्त को फोटो प्रिंट करा कर अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
2000 तक का गिफ्ट
Earphone

आप अपने दोस्त को उसके जन्मदिन या किसी भी शुभ दिन पर उसे एक अच्छा सा Earphone गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको 2000 के बजट में आसानी से मिल जायेगा।
शर्ट पेंट

आप अपने दोस्त को कोई भी अच्छा सा शर्ट पैंट गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपको 2000 के आस-पास का हो सकता है।
Earrings

आप अपने दोस्त को कोई भी अच्छा सा Earrings गिफ्ट कर सकती हैं जिसका बजट आपको 2000 के अन्दर तक होगा।
कपल टी-शर्ट

अगर आपका दोस्त सिंगल नही है उसका भी कोई पार्टनर है तो आप अपने दोस्त के लिए उसे एक कपल टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं।
ट्रैकिंग बैगपैक

आपको और आपके दोस्त को घूमना पसंद है तो आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा ट्रैकिंग बैगपैक गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको 2000 तक के बजट में आसानी से मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:- दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए
5000 तक का गिफ्ट
Wooden Jwellery Box

सभी लड़कियों को ज्वेल्लेरी का बहुत शौक होता है और यदि आपकी friend को भी ज्वेल्लेरी का बहुत ही शौक है तो आप भी ओने friend को Wooden Jwellery Box गिफ्ट कर सकती है जिसका बजट आपको 5000 से कम के प्राइस में आसानी से हो जायेगा।
Smart Watch

आज के समय में स्मार्ट watch सभी लड़के लड़कियां पहन रहें हैं तो किसी भी दोस्त को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए स्मार्ट watch एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट है जो आपको मार्केट में या ऑनलाइन कही भी बहुत ही आसानी से मिल जायेगा, जिसका बजट आपको 5000 तक का आएगा।
ब्रांडेड परफ्यूम

अगर आपके बेस्ट friend को परफ्यूम का शौक है तो आप अपने बेस्ट friend के बर्थडे पर एक ब्रांडेड परफ्यूम गिफ्ट में दे सकते है जो आपके 5000 तक के बजट के लिए बहुत ही फिट आएगा।
गिटार

अगर आपके friend को म्यूजिक का बहुत ही शौक है और आपका दोस्त गिटार बजाने में माहिर है या फिर गिटार उसको प्रिय है तो आप अपने दोस्त को गिफ्ट के रूप में गिटार दे सकते हैं। एक अच्छा गिटार आपको मार्केट में 5000 के बजट में आपको आसानी से मिल जायेगा।
होम थियेटर

अगर आपका दोस्त गाने और फिल्मों का शौक रखता है तो आप उसे एक अच्छा सा होम थियेटर गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको 5000 तक के रेंज में आसानी से मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
10000 तक या उससे ऊपर का गिफ्ट
मोबाइल

आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा मोबाइल भी गिफ्ट दे सकते हैं जिसे देखकर आपका दोस्त बहुत खुश होगा और आपको ख़ुशी से गले लगा लेगा। मोबाइल आपको 10000 से ऊपर के बजट में आएगा जो आप अपने दोस्त को दें सकते हैं।
गेमिंग चेयर

अगर आपका दोस्त गेम खेलता है या फिर कोई भी ऑफिसियल काम करता है या youtuber है तो आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा गेमिंग चेयर गिफ्ट दे सकते है जो आपको 10000 से 20000 के बजट में आसानी से मिल जायेगा।
लैपटॉप

अगर आपका दोस्त आपके लिए बहुत ही प्रिय है और आप उसे गिफ्ट में कोई भी महंगा सामान दे सकते हैं तो आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा लैपटॉप गिफ्ट करें, जो आपको कोई भी ऑनलाइन store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा, जो आपको 30000 से ऊपर के बजट में मिल जायेगा।
ऊपर दिए सभी गिफ्ट आईडिया आपको आपके बजट के लिए बहुत ही सही होगा जिसे देखकर आपका दोस्त बहुत ही खुश होगा।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
FAQs
दोस्ती एक गिफ्ट कैसे हो सकता है?
आपके दोस्त के लिए आपकी दोस्ती ही एक गिफ्ट होती है जब आप अपने दोस्त के हर सुख दुःख के सबसे पहले साथी बनें, आपके दोस्त को आपके ऊपर इतना विश्वास रहे कि किसी भी समय आपको सबसे पहले याद करें।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ऊपर दिए सभी गिफ्ट आईडिया आपको अच्छा लगा होगा, वैसे देखा जाये तो आपके किसी भी बेस्ट फ्रेंड के लिए कोई गिफ्ट आपकी दोस्तीं से बढ़ के नही होती है। किसी दोस्त के लिए आपकी दोस्ती ही सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।
आपको ये लेख कैसा लगा हमें comment करके जरुर बताये, इसीप्रकार के और गिफ्ट आईडिया के लिए हमें फॉलो करें।
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद!