Bf को क्या मैसेज करें? : सभी लड़कियां यही चाहती हैं कि उसका Bf उसके साथ ही रहे, लेकिन ये किसी किसी के लिए ही संभव हो पाता है क्योंकि बहुत सारे लड़के अपने घर से दूर रहते है जिसके कारण उनके gf से भी दूरियां बढ़ जाती हैं।
जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे दूर रहता हो तो उससे बात करने के लिए आप उन्हे मैसेज भेजती है उस समय आपके मन में बस एक ही ख्याल आता है कि अपने Bf को क्या मैसेज करें?
आज के इस ब्लॉग में आपके इसी प्रोब्लम का हल लेकर आया हूं कि यदि आप अपने Bf से दूर हैं तो आप उसे क्या मैसेज करेंगी
Bf को क्या मैसेज करें?
नीचे लिखे सभी तरीके आप अपने Bf के लिए आजमा सकती हैं जिससे आपके बॉयफ्रेंड को आपकी कमी का एहसास नही होगा –
Good Morning मैसेज करें

आज के समय में इन्सान सबसे ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करता है और देखा जाये तो आज के समय में लोग सुबह उठते ही मोबाइल को on करके देखते हैं कि किसी का message आया है या नही।
जब आप अपने bf को सुबह गुड मोर्निंग का message भेजती हैं तो आपके message से आपके bf का मूड बहुत ही अच्छा हो जायेगा और बस इतना करने से आपका bf आपके बारे में सोचेगा।
आप गुड मोर्निग कुछ इस प्रकार बोल सकती हैं-
- Good Morning Babu,
- Good morning sweetheart
- Good morning Jaan इत्यादि
Intresting और मजेदार सवाल पूछें

आप अपने bf से अपने chat को रोमांटिक बनाने के लिए उसके साथ इंट्रेस्टिंग बातें कर सकती हैं और उसके साथ किसी भी प्रकार का मज़ेदार सवाल पूछ सकती हैं जिसका उत्तर देने में आपके bf को मज़ा आये।
आप intresting सवाल के रूप में नीचे दिए प्रश्न पूछ सकती है-
- आपको सबसे अधिक क्या पसंद है?
- आपकी फेबरेट मूवी कौन सी है?
- आपका फेबरेट कलर कौन सी है?
bf के साथ flirt करें
मूड बनाने के लिए आप एक सलाह वाला message भेजें, ऐसा केवल इसलिए क्योंकि आप दोनों एक दुसरे से दूर हैं तो ऐसा बिलकुल भी नही है कि आप दोनों एक दुसरे को flirt नही कर सकते।
आप उसे कुछ इस प्रकार का message भेज सकती हैं-
- सुनो ना, मैं जादू सीख रही हूँ किसी शहजादे को काबू करना है
- बस यूँ ही पूछना था कि
हर रोज जो मेरी नींद चुराते हो
उसका तुम करते क्या हो…? इत्यादि ।
साथ की फोटो के बारे में बातें करें
आप उससे उसकी फोटो मांगते रहना है और जब भी वे आपको अपना फोटो सेंड करे तब आप उसे इतना तारीफ करें कि, उसे लगे सारा प्यार तो मुझ पर ही लुटा रही है पगली।
फिर आप भी अपना फोटो सेंड कीजिये ताकि वो भी आपके फोटो को देखकर आपके पर अपना प्यार लुटा सके।
उसकी तारीफ करें
उसकी तारीफ में कुछ ऐसा कहे जैसे आप उससे मिलने के लिए बहुत तड़प रही हैं ताकि उसे पता चले कि आप उसे मिले बिना रह नही पा रही हैं। अगर आपको कुछ समझ नही आ रहा कि क्या बोलें तो आप ये try करें-
- यार, आपकी आवाज बहुत ही स्वीट है आपको सुने बिना मुझसे रहा नही जाता।
- पता है, जब मैं आपके साथ रहती हूँ तो बहुत ही सेफ feel करती हूँ।
- तुमने जो फोटो अभी send की है उसमे बहुत क्यूट दिख रहे हो। काश! तुम मेरे सामने होते।
बोले कि आप उन्हे मिस कर रही हैं
अगर आपका Bf आपके मन में सारा दिन रहता है तो उसे एक message भेजें। आप जो कुछ भी पहले की बातें जिस पर आप दोनों बहुत हसें हो आप ऐसी चीजो को अपने Bf के साथ share करें।
यदि आप नही समझ पा रही कि क्या भेजना तो आप ये try करें-
- यार मैं तुम्हारे अलावा कुछ और सोच ही नही पा रही हूँ तुम मेरा मन भटकाना बंद करो।
- कल रात हम दोनों कितना हसें थे, मुझे तो बहुत मज़ा आया।
उसे pick up line भेजें
उसकी चेहरे पर हंसी लाने के लिए आप उन्हें कोई बढियां सा pick up लाइन सेंड करें और यदि आप भाग्यसाली हैं तो आप bf भी आपको pick up लाइन सेंड जरुर करेगा।
नीचे लिखे pick up लाइन्स को आप जरुर भेजें-
- आप चोरी करना कहा से सीख लिए, इतनी सफाई से मेरा दिल चुराया कि मुझे पता ही नही चला।
- पता है अगर इंग्लिंश alphabates मैं बनाई होती तो U और I को एक साथ रखती।
- मेरी आँखों को कुछ हो गया ये आपसे हाथ ही नही रही।
उसे बोलें कि आप उनसे मिलने के लिए परेशान हैं
यदि आप अपने bf से पिछले दिन भी मिलीं हों तो उन्हें एक message भेजे और उन्हें बोले कि मैं आपसे मिलने के लिए परेशान हूँ। आप उन्हें message कुछ इस प्रकार भेजें कि उसे लगे आप उसके साथ बहुत सहज महसूस करती हैं।
आप उन्हें नीचे लिखे message को भेज सकती हैं-
- तुमसे मिलने के लिए मैं पल-पल गिन रही हूँ मैं तुम्हे बहुत मिस कर रही हूँ।
- आपसे मिलने के लिए मुझे कल का इंतजार नही हो रहा है आपके साथ मुझे बहुत मज़ा आता है।
- आप क्या साथ में मैगनेट लेकर चलते हैं जो आप मिलते ही चिपक जाती हूँ।
अगली बार कैसे मिलना है इसके बारे में पूछे
आपको अपने Bf से मिले चाहे कितने भी दिन हुए हो आप दोनों एक दूसरे से मिलने के प्लानिंग करते रहे और हमेशा एक दूसरे से मिलने के लिए बातें करते रहें और दोनो मिलकर प्लानिंग करें कि अगली बार कैसे मिलना है।
आप अपने Bf से कुछ इस प्रकार मैसेज कर सकती हैं –
- अगली बार आप मेरे घर ही आना एक साथ बैठ के कोई मूवी देखेंगे।
- इस बार किसी नए restorant में चलेंगे।
- इस बार किसी कपल प्रोग्राम में चलें क्या?
Good Night मैसेज भेजें
आप अपने Bf ko बताएं कि सोते वक्त भी मेरा दिल आपके बारे में ही सोच रहा है। और आप बोलें कि मैं सोने जा रही हूं और फिर बोलें कि ये रात होना जरूरी होता है क्या?
फिर आप उन्हे एक स्वीट सा गुड नाईट का मैसेज भेजें। आप उन्हें कुछ इस प्रकार मैसेज भेज सकती हैं।
- Good Night My Heart “मैं आपके सपने में आपसे मिलने आ रही हूं।”
- Good Night Love “बस ये रात जल्दी से कट जाए और सुबह हो जाए”
- Good Night Babu ” काश! आप भी मेरे पास होते”
फोटो भेजते रहें
आप अपनी फोटो भेजते रहें और जरूरी नही है कि आप फोटो अपनी ही भेजें आप अपने आस पास की जगहों का फोटो भेज सकती हैं या फिर ऐसा कुछ जो आपको मजेदार लगे उस चीज का भी फोटो भेज सकती हैं।
आप अपने आस पास के चीजों का या किसी जानवर का या फिर कोई भी चीज जो आपको और आपके bf को पसंद आए।
चैटिंग करते समय emoji का इस्तेमाल करें
चैटिंग के समय आप यदि emoji का इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके चैट को हल्का और अधिक मजेदार बनाएगा। आप अपने मैसेज में कुछ स्माइल वाले या कुछ हार्ट वाले या फिर kiss वाले emoji भेज सकती हैं।
Emoji के जगह आप कुछ cute इमेज या Gif भी भेज सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-रोमांटिक मूड कैसे बनाये? | Romantic Mood Kaise Banaye
Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट | Birthday Gift For Boyfriend
FAQs
chat से लड़के को कैसे impress करें?
chat से किसी भी लड़के को impress करने के लिए आपको उसके साथ थोड़ी रोमांटिक और थोड़ी flirty बातें करना चाहिए।
Conclusion
किसी भी इन्सान से message में chat करने का बहुत ही तरीका है जिसमे से कुछ कॉमन तरीका यहाँ पर मेंशन किया हुआ है जिसको पढने के अब आप सीख चुकी होंगी कि दूर रह रहे bf के साथ कैसे message करना चाहिए।
इसीप्रकार के और प्रश्नों के उत्तर के लिए हमें अपना प्रश्न comment करके जरुर बताये।