Bhai Ke Liye Birthday Gift : हेल्लो दोस्तों, आप सभी यदि इस लेख को पढने के लिए यहाँ तक आये हुए हैं तो आप भी अपने भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट ढूढ़ रहे होंगे, तो दोस्तों आप एकदम सही जगह पर आयें हैं क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि वे कौन से गिफ्ट हैं जो आप अपने भाई को दे सकते हैं।
सभी लोगों के भाई ही एक ऐसा दोस्त होता है जिसे हम लोग अपने मन की बातों को बता सकते है और उसकी मन की बातों को सुन सकते हैं तो भाई के लिए गिफ्ट भी कुछ ऐसा ही होना चाहिए जो उसे पसंद आये।
तो बिना किसी देरी के आइये देखते हैं कि कौन-कौन से ऐसे गिफ्ट हैं जो हम अपने भाई को दे सकते हैं और उनका बजट कितने तक का हो सकता है।
1000 रुपये तक भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट
यदि आपका बजट 1000 तक का है तो नीचे दिए गिफ्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा option है , जो आप अपने भाई को गिफ्ट कर सकते हैं।
वॉलेट

गिफ्ट के लिए वॉलेट एक बहुत ही अच्छा option है आप अपने भाई को गिफ्ट में वॉलेट दे सकते हैं जिसका price आपको 1000 रुपये तक आसानी से मिल जायेगा।
परफ्यूम

बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जिन्हें परफ्यूम बहुत ही पसंद आता है, यदि आपके भाई को भी वॉलेट पसंद हो तो आप अपने भाई को कोई भी ब्रांडेड परफ्यूम से सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Best Friend को क्या गिफ्ट दें
Leather डायरी

बहुत से लड़के को डायरी में अपनी यादें लिखने का शौक होता है,यदि आपके भाई को भी डायरी लिखने का शौक हो तो आप भी अपने भाई को एक अच्छा सा डायरी गिफ्ट दे सकते हैं।
Jeans

1000 रूपये के रेंज में आप अपने भाई के लिए एक अच्छा सा जीन्स गिफ्ट दे सकते हैं या आप अपने भाई को अपने साथ मार्केट ले जाये और उसके पसंद के हिसाब से कोई भी जीन्स खरीद दें जो आपके भाई को पसंद आये और उसी जीन्स को आप उसके बर्थडे के दिन पहनने के लिए बोलें।
यह भी पढ़ें:- दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?
2000 रुपये तक भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट
यदि आपका बजट 2000 तक का है तो नीचे दिए गिफ्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा option है , जो आप अपने भाई को गिफ्ट कर सकते हैं।
Earphone

आज के समय सभी लड़के या लड़कियां ईयरफ़ोन लगाना पसंद करते हैं तो यदि आपका भाई भी ईरफ़ोन लगाना पसंद करता है और आपका बजट 2000 तक का है तो आप अपने भाई को एक ईरफ़ोन गिफ्ट कर सकते हैं।
जिम किट

सभी लड़के यही चाहते हैं कि उनकी body थोड़ी attractive दिखे जिसके लिए लड़के जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं, यदि आपका भाई भी वर्कआउट करने की सोच रहा है तो आप अपने भी को जिम किट गिफ्ट कर सकते हैं जिसकी मदद से आपका भाई घर पर ही एक attractive body बना सकता है।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
ग्रूमिंग किट

2000 के बजट में किसी भी लड़के के लिए ग्रूमिंग किट एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट है यदि आप भी अपने भाई को ग्रूमिंग किट गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके भाई के लिए ये एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है।
ट्रैकिंग BagPack

आज के समय में घुमने का शौक सभी लड़कों को है यदि आपका भाई भी घुमने का शौक़ीन है और अक्सर घुमने जाता रहता है तो आप अपने भाई को एक ट्रैकिंग bagpack गिफ्ट करें।
यह भी पढ़ें:- दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?
5000 रुपये तक भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट
यदि आपका बजट 5000 तक का है तो नीचे दिए गिफ्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा option है , जो आप अपने भाई को गिफ्ट कर सकते हैं।
Smart Watch

Casual Watch से अधिक Smart watch सभी लोगों को पसंद आ रहा है यदि आपके भाई के पास एक अच्छा घडी नही है तो आप अपने भाई को एक स्मार्ट watch गिफ्ट करें, जो आपके बजट के अनुसार बिलकुल फिट होगा और आपके गिफ्ट देखने के बाद आपका भाई ख़ुशी से झूम उठेगा।
शर्ट पैन्ट्स

जन्मदिन के दिन गिफ्ट देने के लिए शर्ट पैन्ट्स एक बहुत अच्छा गिफ्ट होगा, यदि आप अपने भाई को शर्ट पैन्ट्स गिफ्ट कर रहें तो आप अपने भाई को आपके दिए हुए शर्ट पैन्ट्स को पहन कर बर्थडे मनाने के लिए बोलें, जिससे आपके भाई के मन में एक अलग खुशी रहेगी।
हेयर ड्रायर

अगर आपका भाई भी बालों को सजा के रखता है यानि अपने बालों को सेट कराते रहता है तो आप अपने भाई को अच्छा सा हेयर ड्रायर गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे आपका भाई घर पर ही अपने बालों को सेट कर सकता है।
ब्रांडेड शू

आप अपने भाई को कोई अच्छा सा ब्रांडेड शू भी गिफ्ट कर सकते हैं ताकि आपका भाई जब भी आपका दिया हुआ शू पहने तो आपकी याद आये और मन में जरुर बोले कि आप उन्हें एक बहुत ही अच्छा सा गिफ्ट दियें हैं।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
10000 रुपये तक भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट
यदि आपका बजट 10000 तक का है तो नीचे दिए गिफ्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा option है , जो आप अपने भाई को गिफ्ट कर सकते हैं।
साइकिल

आप अपने बजट के अनुसार अपने भाई को एक अच्छा सा साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे लेकर अपने दोस्तों के साथ घुमने जा सकता है।
मोबाइल

यदि आपके भाई के पास कोई अच्छा सा फ़ोन नही है तो आप अपने भाई को एक अच्छा सा फ़ोन गिफ्ट कर सकते है जो आपको ऑनलाइन मार्केट में 10000 रुपये तक में आसानी से मिल जायेगा।
गिटार

यदि आपके भाई को music करना और गिटार बजाना पसंद है तो आप अपने अपने भाई को एक अच्छा सा गिटार गिफ्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें:- Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट
10000 से ऊपर तक भाई के लिए बर्थडे गिफ्ट
लैपटॉप

यदि आपके भाई को किसी भी ऑनलाइन काम के लिए लैपटॉप का जरुरत है तो आप अपने भाई को एक अच्छा सा लैपटॉप गिफ्ट कर सकते है, जिससे आपका भाई पढाई भी कर सकता है और साथ ही कोई ऑनलाइन जॉब भी कर सकता है।
DSLR कैमरा

यदि आपके भाई को फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपने भाई को एक DSLR कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं आपके DSLR कैमरा गिफ्ट करने के बाद आपका भाई ख़ुशी से उछल पड़ेगा और आपको गले लगा लेगा।
गोल्डन ब्रासलेट

यदि आप अपने भाई को कोई सोने से सामान देना चाहते हैं तो आप अपने भाई को एक गोल्डन ब्रेसलेट गिफ्ट कर सस्कते हैं जिसे पहनने के बाद आपका भाई कूल दिखेगा और थोडा attractive दिखेगा।
यह भी पढ़ें:-Best Friend को क्या गिफ्ट दें
FAQs
घडी गिफ्ट क्यों नही किया जाता है?
ऐसा कहा जाता है कि घड़ी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। इससे आप अपना समय सामने वाले को देते हैं, अगर समय अच्छा चल रहा है तो आपका अच्छा समय सामने वाले को मिल जाएगा और अगर बुरा समय चल रहा है तो उनका बुरा समय आ जाएगा
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये लेख “भाई को क्या गिफ्ट दें” आपको पसंद आया होगा, आपको ये लेख कैसा लगा हमें comment करके जरुर बताएं।
ऊपर दिए सभी गिफ्ट अपने price रेंज के हिसाब से एक बहुत ही अनोखा गिफ्ट होगा जब आप अपने भाई को इनमे से कोई गिफ्ट देते हैं।
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।