Blood Relationship Questions In Hindi – 20+ Best Questions

Blood Relationship Questions In Hindi : हेल्लो दोस्तों बहुत से लोग अपनी रीजनिंग के लिए relationship वाले प्रश्न ढूढ़ते है और उसे समझ कर उस प्रश्न का उत्तर देते हैं।

तो आज के इस लेख में हम भी आपको कुछ Blood Relationship Questions In Hindi दिखाने जा रहे हैं जिसको पढ़ कर आप उसका उत्तर दें और देखें कि आप इतने प्रश्न में से कितने ऐसे प्रश्न हैं जिसका सही उत्तर दे पाते हैं।

सभी प्रश्नों के सही उत्तर आपको इस लेख के अंतिम में मिल जायेंगे। तो आइये बिना किसी चीज के देरी किये इस लेख को शुरू करते हैं।

Blood Relationship Questions In Hindi

relationship से सम्बंधित कुछ प्रश्न आपको नीचे दिए गएँ है जिसे आप ध्यान से पढ़े और उसका उत्तर दें-

प्रश्न 1: एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए अंकिता ने कहा, “उसके बेटे के पिता मेरी माँ के एकलौते दामाद है”. अंकिता का उस महिला से क्या रिश्ता है?

  • बहन
  • माँ
  • कजन
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2: जय के फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए विजय कहता है कि “उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की माँ का पति है”. विजय का जय से क्या रिश्ता है?

  • भाई
  • जीजा/साला
  • अंकल
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3: एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए अभिषेक ने कहा “वह मेरे पिता की बहन के पुत्र की ग्रैंडमदर है”. तस्वीर में दर्शाये महिला का अभिषेक से क्या रिश्ता है?

  • माता
  •  आंट
  •  कजिन
  •  ग्रैंडमदर

प्रश्न 4: एक महिला की ओर संकेत करते हुए विक्की ने वहा “वह मेरी पत्नी के ग्रैन्डफादर की एकमात्र संतान की पुत्री है”. इस महिला का विक्की से क्या रिश्ता है?

  • पत्नी
  •  सिस्टर-इन-ला
  •  बहन
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5: एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए अर्जुन ने कहा, “वह मेरे भाई के बेटे की पत्नी की पुत्री की माँ है”. अर्जुन का उस महिला से क्या क्या रिश्ता है?

  • चाचा
  •  बहु
  •  चचेरा
  •  भाई

प्रश्न 6: अमित ने पार्टी में एक लड़की की तरफ संकेत करते हुए कहा, “वह मेरी मां के पोते की पत्नी है.” अमित का उस लड़की से क्या रिश्ता है?

  • पिता
  •  ग्रैंडफादर
  •  पति
  •  फादर-इन-लाॅ

प्रश्न 7: किसी व्यक्ति ने एक महिला से कहा, “तुम्हारी मां के पति की बहन मेरी आंट है”. वह महिला का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है?

  • पोती
  •  पुत्री
  •  बहन
  •  आंट

प्रश्न 8: सत्यप्रकाश की ओर संकेत करते हुए नीलम ने कहा कि “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है”. नीलम का सत्यप्रकाश से क्या रिश्ता है?

  • बहन
  •  पुत्री
  •  माँ
  •  भतीजी

प्रश्न 9: एक पुरुष ने एक औरत से कहा, “तुम्हारे भाई की एकलौती बहन मेरी माँ है”. बताएँ कि उस औरत का पुरुष के नानी से क्या रिश्ता है?

  • माँ
  •  बहन
  •  ननद
  •  पुत्री

प्रश्न 10: किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत एक व्यक्ति ने कहा, “मुझे कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है”. वह किसका फोटोग्राफ था

  •  स्वयं का
  •  उसके पुत्र का
  •  उसके पिता का
  •  उसके भतीजा का

प्रश्न 11: किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक महिला प्रताप से कहती है, “मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ और इसका पुत्र तुम्हारे मैटर्नल अंकल हैं.” वह (speaker) महिला का प्रताप के पिता से क्या रिश्ता है?

  •  सिस्टर-इन-लाॅ
  •  पत्नी
  •  उपरोक्त में से कोई नहीं
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12: किसी व्यक्ति की तरफ संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरी मां की इकलौती पुत्री है”. महिला का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है?

  •  आंट
  •  पत्नी
  •  मदर-इन-लाॅ
  •  मैटर्नल आंट

प्रश्न 13: दीपू ने जतिन से कहा, “वह लड़का जो फुटबाॅल खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी की पुत्री के दो भाईयों में से छोटा भाई है”. फुटबाॅल खेलने वाले उस लड़के का दीपू से क्या रिश्ता है?

  •  पुत्र
  •  भाई
  •  कजिन
  •  भतीजा

प्रश्न 14: किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति कहता है, “वह महिला मेरे भतीजे की मैटर्नल ग्रैंडमदर है”. तस्वीर में दर्शाये महिला का उस व्यक्ति की बहन जिसकी और कोई बहन नहीं है से क्या रिश्ता है?

  •  कजिन
  •  सिस्टर-इन-लाॅ
  •  माँ
  •  मदर-इन-लाॅ

प्रश्न 15: किसी तस्वीर में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए सुनील ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते संतान की इकलौती पुत्री है”. सुनील का उस स्त्री से क्या रिश्ता है?

  •  चचेरा भाई
  •  भाई
  •  पिता
  •  चाचा

प्रश्न 16: किसी महिला की तरफ संकेत करते हुए एक लड़की कहती है, “वह मेरे पिता के इकलौते पुत्र की ग्रैंडमदर की डाॅटर-इन-लाॅ हैं”. महिला का उस लड़की से क्या रिश्ता है?

  •  सिस्टर-इन-लाॅ
  •  माँ
  •  आंट
  •  मदर-इन-लाॅ

प्रश्न 17: किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है, “वह मेरे पिताजी की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है”. तस्वीर में दर्शाये लड़की का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है?

  •  पुत्री
  •  कजिन
  •  माँ
  •  बहन

यह भी पढ़े: Funny Question In With Answer Hindi

प्रश्न 18: सशिकांत की ओर संकेत करते हुए शिल्पा कहती है, “उसकी मां का भाई, मेरे पुत्र आशीष का पिता है”. सशिकांत का शिल्पा से क्या रिश्ता है?

  •  सिस्टर-इन-लाॅ
  •  भतीजा
  •  भतीजी
  •  आंट

प्रश्न 19: किसी व्यक्ति की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरी मां का इकलौता पुत्र है”. वह व्यक्ति का महिला से क्या रिश्ता है?

  •  भाई
  •  पुत्र
  •  कजिन
  •  भतीजा

प्रश्न 20: दीपिका रिंकी से कहती है, “तुम्हारी मां के पिता का पुत्र मेरी बहन का पति है”. दीपिका का रिंकी से क्या रिश्ता हैं?

  •  सिस्टर-इन लाॅ
  •  कजिन
  •  आंट
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21: A कहता है B से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो.” B का A से क्या रिश्ता है?

  •  बहन
  •  पुत्र
  •  पुत्री
  •  पिता

प्रश्न 22: रमेश की ओर संकेत करते हुए नेहा कहती है, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है”. नेहा का रमेश से क्या रिश्ता है?

  •  पुत्री
  •  बहन
  •  माँ
  •  भतीजी

प्रश्न 23: एक लड़का फिल्म देखने जाता है, वहां वह एक व्यक्ति से मिलता है जो उसकी माँ की बहन का पति है. वह व्यक्ति का उस लड़के से क्या रिश्ता है?

  •  भाई
  •  भतीजा
  •  मौसा
  •  पिता

यह भी पढ़े: Funny Question In With Answer Hindi

प्रश्नों के सही उत्तर

1: इनमें से कोई नहीं
2: जीजा/साला
3: ग्रैंडमदर
4: इनमें से कोई नहीं
5: चाचा
6: फादर-इन-लाॅ
7: बहन
8: बहन
9: पुत्री
10: उसके पुत्र का
11: पत्नी
12: पत्नी
13: भाई
14: माँ
15: भाई
16: माँ
17: पुत्री
18: भतीजा
19: भतीजा
20: आंट
21: बहन
22: बहन
23: मौसा
सभी प्रश्नों के सही उत्तर ये आपके सामने रहे, अब आप अपने उत्तर से मिलान करके देख लीजिये और comment में जरूर बताये कि आपके कितने प्रश्न सही थे।

FAQs

Relationship प्रश्न किस काम आते हैं?

Relationship प्रश्न बहुत से एग्जाम में पूछे जाते हैं और आप ऐसे प्रश्न अपने मज़े और टाइम पास के लिए एक दुसरे से पूछ कर अपनी ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि ये लेख आपको पसंद आया होगा और इसमें लिखे सभी प्रश्न और उसके उत्तर आपको समझ आये होंगे।

तो इसी प्रकार के और अधिक प्रश्न और उसके उत्तर के लिए आप हमें comment करके जरुर बताये अगली ब्लॉग में हम आपको 100 ऐसे ही प्रश्न और उसके उत्तर को post कर देंगे।

इस लेख को अंतिम तक पढने के लिए आपका धन्यवाद!