Crush को कैसे पटाये? | Crush Ko Kaise Pataye – खुद I Love You बोलेगी

Crush Ko Kaise Pataye : हेल्लो दोस्तों, अगर आप हमारे पोस्ट पर आये हैं तो जरुर ही आपके मन में भी ये प्रश्न चल रहा होगा कि आप अपने crush को कैसे पटाये? तो आप एक सही जगह पर आये हुए हैं।

प्यार कभी भी किसी के साथ हो सकता है और बात अपने crush की आये तो सभी लोग सोच में पद जाते हैं की अपने crush को कैसे पटाये? तो आज के इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि अपने crush को पटाने का क्या तरीका है, ऐसा क्या करें कि आपकी crush आपसे गले लिपट जाये।

इस ब्लॉग को पुरा पढने के बाद आपके मन में चल रहे इस प्रश्न का 100% उत्तर मिल जायेगा।

Crush Ko Kaise Pataye

अपने crush को पटाने के लिए नीचे दिए टिप्स को ध्यान से पढ़े और इनको अपने लाइफ में उतारें-

Tips 1: दोस्ती करें

listner

आज के समय में दोस्ती को सबसे ज्यादा अहमियत दिया जा रहा है। आप घर में सभी से सब कुछ नही कह सकते हैं लेकिन अपने दोस्त के साथ सब कुछ share कर सकते हैं।

अपने crush को इम्प्रेस करने के लिए उसके साथ सबसे पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और धीरे-धीरे अपनी आदत लगाने की कोशिश करें।

यदि आपसे दोस्ती हो जाती है तो जल्दीबाजी न करें उसे धीरे-धीरे अपने दिल के करीब लाये। दोस्ती को आप इस तरह से बनाये की आगे चल कर एक दुसरे के लिए दिल में भी जगह बना लें और एक दुसरे के साथ रिलेशन में आने की कोशिश करने लगे।

Tips 2: उसकी Care करें

अपने crush को अपने दिल के करीब लेन के लिए आपको उसकी फिक्र करना शुरू करना चाहिए। आप उसे रोज रोज message करें और उसके सुख दुःख में उसका साथ दें।

दोस्ती के बाद हमेशा उसे अपने खाश होने का एहसास दिलाये ताकि समय आने उसे भी आपकी कमी का अहसास हो सके।

जब आप उसके लिए फिक्र करेंगे और उसके साथ किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे तो उसे भी धीरे-धीरे अहसास होगा और हो सके तो सायद सामने से ही आपको reply भी मिल जाये।

Tips 3: मज़ाकिया बनें

हंसी मज़ाक वाला इन्सान हर किसी को झट से पसंद आ जाता है और किसी भी इन्सान को अपने हँसमुख nature के कारण झट से पसंद आ जाता हैं।

आप हमेशा अपने crush के साथ हंसी मज़ाक का माहौल बना कर रखें, अगर आप शांत रहेंगे तो दुनिया को कोई भी इन्सान आपको पसंद नही करेंगा आपका crush तो बहुत ही दूर की बात है।

आपका crush कभी भी किसी कारण से परेशान होता है तो उसे ऐसा लगाना चाहिए कि उसे बस आपकी ही जरूरत है और वे आपको फ़ोन करे और तुरंत बुला ले।

Tips 4: दिखावे से दूर रहें

अगर आप सोचते हैं कि शो ऑफ़ करके किसी भी इन्सान को impress कर लेंगे तो आप बिल्कुल भी गलत सोच रहे हैं। क्योंकि जो इन्सान दिखावा करता है वैसे इन्सान से लोग कोशो दूर रहना ही पसंद करते हैं।

आप जब भी अपने crush से बातें करे एकदम प्यार से बात करें और ज्यादा मीठा बातें न करें। जो भी बातें करें बिलकुल सच्चाई के साथ ही करें, झूठ बिल्कुल नही बोलें।

अगर आप सच के साथ रहेंगे तो आपको 100% सफलता मिलेगी ही मिलेगी।

Tips 5: रोज Chatting करें

किसी भी लड़की को पटाने के लिए सबसे जरुरी चीज है उसके साथ लगातार संपर्क में रहना, जिसके लिए सबसे अच्छा उपाय ये है कि आप उस लड़की के साथ चैटिंग करते रहें। आज के समय में किसी का सबसे करीबी कोई चीज है तो वो है फ़ोन और अगर आप अपने क्रश को समय समय पर मेसेज करते रहेंगे तो लड़की के नज़र में आप हमेशा बने रहेंगे।

लेकिन एक चीज का हमेशा ध्यान रखे कि आपके मेसेज से लड़की को कोई परेशानी तो नही हैं अगर आपके मेसेज करने से लड़की परेशान हो रही है तो आप उसे बहुत ही लिमिटेड मेसेज करें जैसे कि सुबह के समय गुड मोर्निंग और रात्रि के समय गुड नाईट।

और जब लगे कि आपकी क्रश को आपके मेसेज से कोई दिक्कत नही है तो आप अपने मेसेज का समय बढ़ा दें और दिन में कई बार मेसेज करें और उससे बातें करें।

Tips 6: Flirt करें

जब आपके मेसेज करने से लड़की परेशान नही होती है और आपके हर बार मेसेज करने पर तुरंत रिप्लाई करने लगे तो आप लड़की के साथ धीरे धीरे फ़्लर्ट करना शुरू करें।

जब आप लड़की के साथ फ़्लर्ट करना शुरू करेंगे तो हो सकता है कि लड़की को शुरू में ही पता लग जाये कि आप उसे पटाने की कोशिश में लगें हैं, और यदि लड़की समझ जाये कि आप उसे पटाने के कोशिश में लगे हैं और आपको कुछ भी गलत न बोले और आपसे बातें करते रहे तो आप समझ लेना कि आपका काम बहुत ही जल्दी हो जायेगा।

निष्कर्ष:-

ऊपर लिखे सभी टिप्स की मदद से आप अपनी क्रश को बहुत ही आसानी से पटा सकते हैं। जब आपको लगे कि अब लड़की को आप Propose करेंगे तो मन जाएगी तो आप Propose कर सकते हैं। या फिर हो सकता है कि लड़की खुद ही आपको I Love You बोल दे।