दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए? | 20+ Best Gifts

Dost Ki Shadi Me Kya Gift Dena Chahiye : शादियों का सीजन शुरू हो गया और सभी लोग अपने किसी न किसी दोस्त के शादी जरुर जाने वालें हैं और आपके सामने एक प्रॉब्लम ये आएगी कि अपने दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?

तो दोस्तों टेंसन किस बात कि आप हमारे साथ बने रहें क्योंकि आज हम बताने जा रहे हैं कि अगर आपके किसी दोस्त कि शादी है तो आप अपने दोस्त को क्या गिफ्ट देंगे।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख कर आपका दोस्त आपसे और अधिक प्यार करने लगेगा।

तो देरी किस बात की आइये शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं कि ऐसे कौण से गिफ्ट हैं जो हम अपने दोस्त की शादी में उन्हें देकर उनका दिल जीत सकते हैं।

दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?

दोस्त की शादी में देने लायक कुछ गिफ्ट हैं जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं उसके लिए आपको अपने दोस्ती टाइप से समझना होगा कि कौन सा गिफ्ट मेरे किस दोस्त के लिए सही रहेगा।

लड़कियों के लिए गिफ्ट

किसी भी लड़की की शादी में गिफ्ट देने के लिए आप उसके काम से related चीजें गिफ्ट में दें सकते हैं, जिस चीज का वे इस्तेमाल कर सके, तो ऐसी ही कुछ चीजें नीचे बताई गयी है जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं-

Couple Teddy Bear

आपका बजट यदि 500-1000 रुपये के बीच का है तो आप अपने दोस्त को कोई एक Couple Teddy Bear गिफ्ट कर सकते हैं और लड़कियों को टेडी बेयर बहुत पसंद आता है।

कंगन या चूड़ियाँ

यदि आपका बजट 500 से 5000 रुपये तक का है तो आप अपने दोस्त की शादी में कंगन या चूड़ियाँ भी गिफ्ट कर सकते हैं। और शादी के बाद लड़कियां कंगन और चूड़ियाँ तो पहनती है तो आपके दिए इस गिफ्ट को आपकी friend जब भी पहनेगी तो आपको जरुर ही याद करेगी।

साड़ियाँ

यदि आपका बजट 1500 से 5000 तक है तो आप अपने दोस्त की शादी में साड़ियाँ गिफ्ट कर सकते हैं और यदि आपका बजट 5000 से ऊपर का है तो आप अपने इस दोस्त को लहंगा भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Photo Frame

यादों को सजाकर रखने के लिए फोटो फ्रेम लगाया जाता है और यदि आपका बजट 500 से 2000 तक का है तो आप अपने दोस्त को फोटो frame भी गिफ्ट कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो आप अपना और अपने दोस्त की फोटो को भी उस frame में लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं।

Make Up किट

95% लड़कियां मेक up लगाती हैं और यदि आपकी दोस्त भी मेक up लगाती है तो आप अपने दोस्त को मेक up किट भी गिफ्ट कर सकती हैं। जिसके लिए आपका बजट 500 से 5000 तक हो सकता है और मार्केट में आप अपने बजट के अनुसार कोई भी मेक up किट ले सकते हैं।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

Jewellary

लड़कियों को सबसे अधिक पसंद आता है उनको कोई भी Jewellary, और आप अपने दोस्त को आर्टिफीसियल या सोने चाँदी का कोई भी Jewellary गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपका बजट कुछ भी हो सकता है और depend करता है कि आप किस तरह का Jewellary पसंद करते हैं।

चूड़ीकेस (चूड़ी रखने के लिए)

आपका बजट 1000 से 5000 तक का है तो आप अपने दोस्त को चुड़ीकेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमे आपकी दोस्त अपने सभी चूड़ियाँ रख सके।

Trolley Bag

अगर आपका बजट 3000 से 8000 के बीच का है तो आप अपने दोस्त को Trolley Bag भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

लड़कों के लिए गिफ्ट

किसी भी लड़के को उसके शादी में गिफ्ट देने के लिए बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। तो इस लेख में नीचे कुछ गिफ्ट आईडिया हैं जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं और गिफ्ट लेने के बाद आपका दोस्त भी आपको हमेशा याद करता रहेगा।

कोई भी गिफ्ट आपके बजट पर निर्भर करता है कि आपका बजट कितने का है और आप जिसको गिफ्ट दे रहे हैं उसके साथ दोस्ती किस प्रकार की है-

Mobile

अगर आपका बजट 10000 से 100000 तक का है तो आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा मोबाइल अपने बजट के अनुसार गिफ्ट कर सकते हैं।

Earphone

एक अच्छा सा Earphone आपको 1000 से 5000 रुपये के बीच तक आता है और किसी भी दोस्त को देने के लिए एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है और एक earphone आपके बजट में भी आ सकता है।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

Shirt Pant

अपने दोस्त की शादी में आप उसे शर्ट पेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं जिसका कीमत लगभग 2500 से 5000 तक हो सकता है, जो आपके बजट के अनुसार बहुत ही सही होगा।

Smart Watch

आज के समय में Smart Watch सभी लोगों को पसंद आ रहा है और स्मार्ट watch आपको 2000 से 10000 तक भी हो सकते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार अपने दोस्त को उसके शादी के दिन स्मार्ट watch भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Honeymoon Trip

अगर दोस्त आपका बहुत ही करीबी है जिससे आपका मिलना जुलना लगा रहता है तो आप उसके Honeymoon Trip के बारे में भी जानते ही होंगे कि वे अपना Honeymoon Trip कहा Plan कर रहा है, अपने दोस्त को गिफ्ट के रूप में Honeymoon Trip के लिए ही ऑफर कर सकते हैं।

आप अपने दोस्त से पहले ही बोल दें कि Honeymoon Trip आपके तरफ से रहेगा लेकिन ये चीज नही बताये कि Honeymoon Trip कहाँ का है और कब का है इस चीज को Suspence रखें।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

Mystery Box

आप अपने दोस्त को शादी के लिए गिफ्ट एक Mystery Box पैक करा लें और अपने दोस्त को ले जाकर दे दें जिसमे कुछ भी ऐसा डाल दें जो आपके दोस्त को जरुरत हो।

और उस बॉक्स को कुछ इस प्रकार पैक करवाएं कि उसे खोलने में और आपका गिफ्ट ढूढने में घंटों लगे। मतलब गिफ्ट का बॉक्स बहुत बड़ा रखें लेकिन उसमे गिफ्ट बहुत छोटा रखें।

Shoes

आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा शू गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको मार्केट में 1500 से 15000 रुपये तक में मिल सकते हैं, जिसमे से कोई भी आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट दे सकते हैं।

Wallet

आपका बजट बहुत ही कम है तो आप अपने दोस्त को एक वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको 500 से 2000 के बीच में पड़ सकता है।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

Romantic Photo

आप अपने किसी भी दोस्त को ये गिफ्ट कर सकते है वे लड़का हो या लड़की जो अपने रूम में सजाने के लिए आपके गिफ्ट को रख सकता है और जब भी आपके गिफ्ट पर आपके दोस्त की नज़र जाये तो वे आपको याद करे।

ऊपर दिए सभी गिफ्ट आईडिया आपके दोस्त के लिए बहुत ही शानदार गिफ्ट है जो आप देकर अपने दोस्त को स्पेशल feel करा सकते हैं।

किसी को घडी गिफ्ट क्यों नही देतें हैं?

वैसे तो बहुत से लोग ऐसे हैं जो घडी गिफ्ट नही देते हैं और बहुत से लोग घडी गिफ्ट दे देतें हैं, लेकिन किसी भी इन्सान को घडी देने के मतलब आप उसे ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि समय का ध्यान रखे इसे बर्बाद न करे।

लेकिन आपके घडी देने के बाद भी अगर लोग अपना समय इधर उधर बर्बाद करते हैं तो ये आपके गिफ्ट का अपमान होगा, इसलिए घडी को गिफ्ट में नही देते हैं। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं तो वे लोग घडी किसी को गिफ्ट नही करते हैं।

Also Read: Boyfriend के लिए बर्थडे गिफ्ट

FAQs

सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा होता है?

घडी, वॉलेट, फोटो frame, इत्यादि बहुत से ऐसे गिफ्ट होते हैं जो आप किसी भी दोस्त को दे सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये लेख आपको पसंद आया होगा, आपको ये लेख कैसा लगा आप हमें comment करके जरुर बताएं। और इसी प्रकार के लेख के किये हमें अपना प्रश्न comment करें।

इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद!