लड़की को Date पर कैसे बुलाएं – 6+ Tips

सभी के दिल में कोई ना कोई लड़की/लड़का होता ही है, जिसके साथ वे date पर जाना चाहते होंगे, लेकिन किसी लड़की को date पर बुलाना बहुत कठिन होता है। आपके मन में हमेशा एक प्रश्न रहेगा कि कही वो मना ना कर दे, या लड़की को date पर कैसे बुलाएं और date पर जाने के लिए बोलने से आपके रिश्ते पर कोई गलत प्रभाव ना पड़े।

आज के इस blog में हम आपको बताने जा रहे है किसी लड़की को date पर बुलाने का क्या उपाय है। जिससे आपके रिश्ते पर कोई गलत प्रभाव न पड़े और आप बिना किसी डर के अपने साथी को date पर जाने के लिए मना सकें।

इस blog को बनाने के लिए हमारी best survey team के द्वारा बहुत सारे लड़के और लड़कियों से मिलकर पता लगाया गया है कि किसी लड़की को date पर कैसे बुलाएं? और आप किसी लड़की को ऐसा क्या बोले, जिससे लड़की date पर जाने से मना नही कर पाये।

लड़की को Date पर कैसे बुलाएं

आप जिस लड़की से प्यार करते हैं उस लड़की को date पर बुलाने के लिए बहुत सारे उपाय हैं जिनमे से कुछ उपाय निम्नलिखित है, जिससे लड़की आपक्को date पर जाने से कभी मना नही कर पायेगी।

Tips 1: पहले उसे जानो

किसी लड़की के साथ date पर जाने से पहले आपको ये तय करना होगा कि आप लड़की के बारे में सब कुछ जानते हैं और लड़की भी आपके बारे में सब कुछ जानती है। इन सब चीजों के लिए सबसे पहले जिस लड़की को date पर ले जाना चाहते है उससे बात करना शुरू करें, उसकी रुचियाँ जाने कि वे किस बात में ज्यादा रूचि रखती है।

एक अच्छा माहौल बनाने की कोशिश करें जिससे आपको उसके साथ कुछ भी बोलने में आसानी होगा। अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे ना केवल पुछना आसान होगा बल्कि इससे आपकी सफलता की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी।

Tips 2: सही जगह चुनें

किसी लड़की को date पर बाहर जाने के लिए कहते समय सही जगह का चुनाव करना अत्यधिक महत्वपूर्ण पहलु है। Basically, आपको एक ऐसी जगह का चयन करना होगा जहां आप अपने साथी के साथ बिल्कुल फ्री होकर बात कर सकें, जहां आपके और आपके साथी के बीच कोई दूसरा नही आ पाये।

एक कॉफी शॉप, एक शांत रेस्टोरेंट, या पार्क सभी अच्छे विकल्प हैं। शोर-शराबे वाले बार या क्लब से बचें, क्योंकि यदि आप किसी ऐसे जगह पर जा रहे हैं जहां शोर शराबा अधिक है वहां एक दुसरे से बात करना और एक-दूसरे को जानना मुश्किल हो सकता हैं।

Tips 3: विश्वास रखें

किसी लड़की को date पर बुलाने से पहले आपको खुद के ऊपर विश्वास बनाना होगा कि आप लड़की से बिना डरे बोल सकें। क्योंकि किसी काम को करने के लिए selfconfidence होना बहुत जरुरी होता है। कोई भी बात को बोलने के लिए सीधे शीधे बोले, ज्आँयादा घुमा कर किसी भी बात को न बोलें, आँखों में आखें डालकर बात करें, कुछ भी बोलें साफ सुथरा बोलें।

इधर-उधर की बातें न करें या छोटी-मोटी बातें करने की कोशिश न करें। आप उससे ऐसा बोले कि “तुम बहुत सुन्दर हो और दिलचस्प भरी बातें भी करती हो, तुम्हारी बातों में इतनी मिठास है कि तुम्हारी बातों से ही सुगर हो जायेगा, तुम मेरे साथ date पर चलोगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। क्या तुम भी मेरे साथ date पर जाने में दिलचस्पी रखती हो।

Tips 4: उसके फैसले का सम्मान करें

अगर आपके एक बार बोलने के बाद लड़की मना कर देती है तो उसके फैसले का सम्मान करें। उसे उसका मन बदलने के लिए मनाने की कोशिश न करें। इस वक़्त आप उसे धन्यवाद करें उससे बोलें कि समय देने के लिए धन्यवाद और आगे बढ़ें। ऐसा करने से उसको बहुत ख़राब महसुस होगा कि उसने आपको मना क्यूँ किया।

हो सकता है कि कुछ देर बाद वो खुद ही आपसे date पर जाने के लिए बोल दे। यही सभी बातें फिर से कुछ दिन बाद दुहराए अगर इस बार लड़की मान जाये तो ठीक है नही तो उस लड़की को आपके साथ date पर जाने में रूचि नही होगी आप किसी और लड़की को date पर ले जाने के लिए मनाने का प्रयास करें।

Tips 5: तारीख सोचें

अगर लड़की date के लिए हाँ करती है तो आपको तिथि की योजना बनानी चाहिए और कोई ऐसा दिन चुनें जो आप दोनों के लिए special हो, और उसे बताएं कि आप कितने तारीख को घूमने जा रहे है। ऐसा करने से लड़की आपके साथ रहने में और intrest लेगी उसे ऐसा लगने लगेगा कि आप उसके प्रति बहुत serious हैं और आप उससे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।

Tips 6: मस्ती करो

Date पर जाने के बाद आप घुमे फिरे, साथ में मस्ती करें और एक दुसरे को और अधिक जानने की इच्छा प्रकट करें। आप एक दुसरे पर किसी भी प्रकार का दबाव न डालें और केवल अनुभव का आनंद लें। एक दुसरे के साथ बिताया पल ऐसा होने चाहिए घंटो का समय कुछ मिनटों में बीत गया हो।

किसी लड़की को डेट पर बाहर बुलाना डराने वाला हो सकता है, लेकिन इन युक्तियों से आप अपनी सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं। आत्मविश्वास, सम्मान और मज़े करना याद रखें, और ऐसा करने से आप अपने आप को एक नए romantic connection के साथ फील करेंगे।

यह भी पढ़ें:-

एक सफल रिश्ते के प्रमुख कारक क्या हैं?

रोमांटिक मूड कैसे बनाये?

लड़कियों को प्यार होता है तो क्या करती है?

FAQ?

कोई लड़की मेरे साथ डेट पर जाने में दिलचस्पी रखती है?

उसकी body language और बातों पर ध्यान देना जरूरी है। अगर वह आपसे बातचीत में intrest लेती है और बहुत मुस्कुराती है और हंसती है, तो उसकी दिलचस्पी हो सकती है। हालांकि, अगर वह परेशान या अनिच्छुक लगती है, तो उससे बाहर जाने के लिए पूछने का सही समय नहीं हो सकता है।

क्या मुझे किसी लड़की से व्यक्तिगत रूप से या टेक्स्ट पर पूछना चाहिए?

यदि संभव हो तो किसी लड़की को सामने से या फोन पर पुछना सबसे अच्छा होगा। इससे पता चलता है कि आप गंभीर हैं और आपने इसमें कुछ सोचा है। यदि आप text पर बाहर जाने के लिए पूछते हैं तो हो सकता है लड़की आपको मना भी कर दे। हालाँकि, यदि आपके पास सामने से पूछने का अवसर नहीं है, तो text भी स्वीकार्य हो सकता है।

अगर लड़की ना कहे तो मुझे क्या करना चाहिए?

उसके फैसले का सम्मान करें और उस पर अपना मन बदलने के लिए दबाव न डालें। इस वक़्त आप उसे धन्यवाद करें उससे बोलें कि समय देने के लिए धन्यवाद और आगे बढ़ें। ऐसा करने से उसको खुद के ऊपर थोडा गुस्मसा आएगा कि वो आपको क्यों मन कर दी। याद रखें, और भी बहुत सारी लड़कियां हैं जो आपके साथ डेट पर जाने में दिलचस्पी ले सकती हैं।

अगर मुझे किसी लड़की को बाहर बुलाने में घबराहट हो रही है तो मुझे क्या करना चाहिए?

घबराहट महसूस करना सामान्य है, लेकिन शांत और आत्मविश्वासी रहने की कोशिश करें। कुछ गहरी सांसें लें और हमेशा एक चीज याद रखें कि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है। क्योंकि अगर आपको सबसे ज्यादा घबराहट किसी चीज को लेकर हो रही होगी तो इस बात की, कही लड़की आपको reject न कर दे।

Conclusion

किसी लड़की को डेट पर बाहर बुलाना नर्वस करने वाला हो सकता है, लेकिन ऐसा होना जरूरी नहीं है। सही दृष्टिकोण के साथ, आप आत्मविश्वास से उस लड़की से डेट पर जाने के लिए कह सकते हैं जिसमें आप रुचि रखते हैं और अपनी सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं।

इस blog तो पढ़ने के बाद आप जिस लड़की को प्यार करते हैं उससे date पर बुलाने में जरुर सफल होंगे क्योंकि इस blog में जो कुछ भी है वो एक real experience है।