किसी को इग्नोर कैसे करें? – रोने लगेगा

किसी को इग्नोर कैसे करें : हेल्लो दोस्तों! कभी कभी ऐसा होता है कि किसी लड़की या लड़के को अपना टाइम दे रहे हैं और सामने वाला इन्सान आपको समय न देकर आपको इग्नोर कर रहा है तो ऐसे में आदमी यही सोचता है कि किसी को इग्नोर कैसे करें?

तो आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि अगर कोई आपको पसंद नहीं है या फिर अगर कोई आपको इग्नोर कर रहा है तो सामने वाले को आप कैसे इग्नोर करेंगे?

इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद, आप 100% ये सीख जायेंगे कि किसी को इग्नोर कैसे किया जाता है और सामने वाले को अहसास भी हो जाये?

किसी को इग्नोर कैसे करें?

किसी को इग्नोर करने के नीचे लिखे टिप्स को ध्यान से पढ़ें-

Tips 1: देख-कर अनदेखा करें

किसी भी इन्सान को इग्नोर करने के लिए उस इन्सान को अनदेखा करें यानि आप जब उस इन्सान के सामने आये उसके साथ ऐसे तरीके से पेश आये जैसे आप उस इन्सान के लिए बिल्कुल अन्जान हैं।

जब आप उस इन्सान को देख देख कर भी अनदेखा करना शुरू करेंगे तो सामने वाले इन्सान को भी उसकी गलती का अहसास हो जायेगा और हो सके तो कुछ समय बाद आपके अपनी गलती का माफ़ी भी मांग ले।

Tips 2: मोबाइल में व्यस्त रहे

taliking on phone

किसी इन्सान को इग्नोर करने का सबसे बढ़िया तरीका है की वे इन्सान जब भी आपके सामने आये आप अपने मोबाइल में ही लगे रहें और वे क्या बोल रहा है क्या नहीं इस बात का बिलकुल भी ध्यान न दें।

सामने वाले इन्सान को अगर महसूस कराना चाहते हैं की आप उसे ignore कर रहे हैं तो उसके सामने ही खड़े होकर अपने मोबाइल में लगे रहें और अगर आप उसे feel कराना नहीं चाहते हैं तो वहां से कोई बहाना बना कर धीरे से खिसक लें।

Tips 3: खुद को बिजी रखें

Simply अगर सोचा जाये तो इन्सान को ऐसा तभी feel होता है की सामने वाला इन्सान मुझे इग्नोर कर रहा है जब आप किसी काम में busy रहें, कोई काम करते रहें।

किसी भी इन्सान को इग्नोर करने के लिए खुद को busy रखना भी एक बहुत बढ़िया उपाय है।

Tips 4: रास्ता बदल दें

आप जिस भी इन्सान को इग्नोर कर रहे हैं अगर वो इन्सान आपके सामने से आ रहा है और आप उसके मुंह नही लगना चाहते हो तो सबसे अच्छा होगा की आप अपना रास्ता ही बदल लें। या फिर जैसे ही उस इन्सान को सामने देखें किसी दुकान या किसी काम में लग जाये।

Tips 5: किसी और से बात करें

सबसे ज्यादा इग्नोर feel तब होता है जब आप किसी के सामने खड़े हो और उससे बातें कर रहे हो और सामने वाला आपके बातों को ध्यान ही न दे और किसी और से बातें करने लग जाये।

तो अगर आप भी किसी को इग्नोर feel कराना चाहते हैं तो वे इन्सान जब भी आपसे बातें करें उसकी बातों का ध्यान न देकर किसी और से बातें करने लग जाये, सामने वाले इन्सान को feel हो जायेगा की आप उसे इग्नोर करना चाहते हैं।

Tips 6: उसकी नापसंद की चीजों को करें

इन्सान की फिदरत होता है वे उस इन्सान को बहुत ज्यादा पसंद करता है जो उसकी पसंद की चीजों को करें और जो उसकी पसंद की चीजों को ना करे उसे बिलकुल भी पसंद नही करता है।

किसी को इग्नोर करने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है कि उस इन्सान को जो चीजें बिलकुल भी पसंद ना हो उसी काम को बड़े हो पसंद के साथ करना शुरू कर दें।

Tips 7: जगह बदलकर

इग्नोर करने के लिए आप अपने जगह को बदल सकते हैं, जिस इन्सान को इग्नोर करना चाहते हैं उस इन्सान के सामने आते ही आप अपनी position change कर दें और उससे दुरी बना लें।

Tips 8: तबीयत ख़राब होने का बहाना बनाकर

किसी को इग्नोर करने के लिए आप सामने वाले इन्सान के जरुरत के समय बहाना बना दें कि आपका बहुत अधिक तबीयत ख़राब है और उस समय उसको मना कर दें कि नही मैं नही आ सकता। और वे इन्सान आपके सामने खड़ा है तो उसे बोलें कि मैं अभी घर जा रहा हु मेरा तबीयत ठीक-सा नही लग रहा है।

Tips 9: हमेशा जल्दबाजी में रहें

जिस भी इन्सान को इग्नोर करना है उस इन्सान के सामने हमेशा जल्दी में रहें, वे इन्सान आपसे जब भी बोले कि चलो कही चलते हैं आप जल्दीबाजी दिखाए और किसी भी काम का बहाना बना कर वहां से निकल जाएँ।

Tips 10: कॉल या message पर देर से reply करें

अगर आप चैटिंग कर रहें है या फिर कॉल पर बात कर रहे हैं और आप जिसके साथ चैटिंग कर रहें हैं उसे इग्नोर करना चाहते हैं तो उसके message का बहुत ही देर से reply करें और यदि कॉल पर बात करते समय किसी को इग्नोर करना चाहते हैं तो सामने वाला जितना पूछे बस उतने ही बातों का जवाब दें और आप अपने तरफ से कुछ भी न पूछें।

किसी को इग्नोर क्यों किया जाता है?

किसी भी इन्सान को कोई इन्सान तभी इग्नोर करना शुरू करता है जब उस इन्सान से किसी कारणवस झगड़ा हो जाये तब इन्सान दुसरे इन्सान को इग्नोर करना शुरू करता है।

यह भी पढ़ें:- Relation की लड़की कैसे पटाये?

ट्रेन या बस में लड़की कैसे पटाये?

Conclusion:

किसी भी इन्सान को इग्नोर करने हर संभव तरीका इस ब्लॉग में लिखा गया है, इस ब्लॉग को पुरा पढने के बाद आप 110% इस बात को जान जायेंगे कि किसी भी इन्सान को इग्नोर करने के लिए कौन कौन तरीका है।

इसी प्रकार के और ब्लॉग पढने के लिए अपने मन में चल रहे प्रश्न हमें comment करके जरुर बताये।

FAQ?

जब हमें कोई इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपको कोई इन्सान इग्नोर कर रहा है तो आप भी उस इन्सान को इग्नोर करना शुरू कर दें और उस इन्सान के सामने आते ही उससे दूरियां बना लें।

प्यार से दूरियां कैसे बनाये?

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आप उसके साथ दूरियां बढ़ाना चाहते हैं तो उसे इग्नोर करना शुरू कर दें।