किसी भी relationship को लम्बे समय तक मजबुत बना कर रखने के लिए दोनों पार्टनर की भागीदारी बहुत जरुरी होता है क्योंकि कोई भी relationship किसी एक के चाहने से नही चलता। किसी भी रिश्ते को मजबुत बनाने के लिए कम्युनिकेशन, विश्वास और आपस में समझ की आवश्यकता होती है।
आज के इस blog में आप सभी को किसी भी रिलेशन को लॉन्ग टर्म तक मजबुत बनाये रखने के कुछ उपाय बताने जा रहा हूँ | इस blog में आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण topics को बताने जा रहा हूँ। जिसकी मदद से आप अपने रिलेशन को और भी ज्यादे मजबुत बना सकते हैं |
अगर आप सच में अपनी relationship को मजबुत बनाना चाहते हैं तो आप इस blog को अंत तक जरुर पढ़े |
रिलेशनशिप को लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत कैसे करे?

Relationship को लम्बे समय तक मजबुत रखने के कुछ बेसिक उपाय है, जिसको फॉलो करके आप भी अपने relationship को मजबुत और healthy बना सकते हैं| जो निम्नलिखित है –
Tips 1: घूमना फिरना और मस्ती करना (Go and have fun)
अपने रिश्ते को मजबुत अपने पार्टनर के साथ घुमने जाना बहुत ज्यादे जरुरी होता है क्युकी आप जब अपने पार्टनर के साथ घर से बाहर घुमने जायेंगे तो आपको उसके साथ खुल कर बात करने की आदत होगी |
ज्यादातर रिलेशन में लोग अपने पार्टनर के साथ फ़ोन पर चैटिंग करते है, जिसका एक सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आप केवल फ़ोन पर ही उससे बात करने में नही शर्मायेंगे, लेकिन जब आप उससे हकीकत में मिलेंगे तो कुछ बोल ही नही पाएंगे |
आप उससे जब भी मिले उसे अपने दैनिक दिनचर्या के बारे में जरुर बताये इससे आपका और आपके पार्टनर का stress कम होगा और आपकी रिलेशन ज्यादे मजबुत होगी |
आपको अपने पार्टनर से अपने बारे में कुछ भी छिपाना नहीं चाहिए अगर आप कुछ बातें ऐसी भी होती है जिसे छिपाना जरुरी होता है तो उसे भी बताइए लेकिन उसे इस भाव में बताइए कि उसे लगे कि आप उससे मजाक कर रहे हैं जिससे आप उसे अपनी सच्चाई भी बता देंगे और वो उसे मजाक मान कर भूल भी जाएगी |
Tips 3: शर्माना तो बिल्कुल नही है (Don’t be shy)
Relationship की सबसे बड़ी गलती, लोग शर्माने लगते हैं ख़ासतौर पर लड़किया | आप अगर अपने पार्टनर से शर्म करेंगे तो फिर तो आप जल्दी ही अपने रिलेशन को खो देंगे, क्युकी आपको सबसे ज्यादा कही से support मिलता है तो उसी से जो आपसे बहुत ज्यादे प्यार करता है |
आपको अपनी पार्टनर से बिल्कुल शर्माना नही चाहिए आपको जो भी बातें करनी हो बिल्कुल खुल कर बातें करें |
Tips 4: झगड़ो को बिना solve किये छोड़ना (Don’t let your fight resolved)
जहां प्यार है, वह झगड़ा होना तो स्वाभाविक है | वैसे में जब लोगो को अपने पार्टनर्स के बीच जब झगड़ा होता है तो उसे तुरंत discuss करो आखिर ये झगड़ा हुआ ही क्यूँ| जिससे आप अपने पार्टनर को थोडा विश्वास दिला सकते हैं कि आप उसके प्रति possesive हैं|
आप अपने बीच में ऐसा term & condition रखिये कि जिससे आपके बीच कभी भी झगड़ा हो तो उसका कोई ना कोई उपाय आप तुरंत निकाल लें|
Tips 5: Ego कभी ना रखें (Put your ego side)
Relationship में कभी भी ego नही आने देना दोस्त, क्युकी 90% रिलेशन Ego कि वजह से ही ख़राब होते हैं अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कभी लड़ाई हो तो Sorry बोल कर उसे मना लें, भले ही आपकी गलती हो या ना हो| क्युकी अगर एक Sorry से आपका रिलेशन बचा रहे तो क्या दिक्कत है |
अगर आपको अपना रिलेशन मजबुत बनाये रखना है तो आपको अपने रिलेशन में कभी भी ego नही आने देना होगा |
Tips 6: दिलचश्प और जोश भरी बातें (Physical touch & heart/mind touch)
आपको हमेशा मज़ेदार बातें करना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को कभी boring फील ना हो, उदाहरण के लिए, उसे जोक्स सुनाते रहें और उससे भी बोले कि वो भी आपको सुनाये |
जोक्स के जगह पर गाना सुनिए-सुनाइए, रिलेशन समय के साथ – साथ और गहरा होता जाता है तो आप उससे Kiss करने के लिए पूछे, अगर दोनों तरफ से रजामंदी है तो एन्जॉय करें उसके साथ |
फिजिकल रिलेशन के लिए कभी भी जबदस्ती ना करें इससे आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति ख़राब इमेज बनती है, रही बात फिजिकल रिलेशन की तो जितना लडको को जरुरत होती है इन सब चीजों की उतनी ही कामना लडकियों को भी होती है, अंतर इतना होता है कि लड़कियां पहले चेक करती है कि आपकी fealings उसके प्रति क्या है |
Tips 7: गुस्सा और रूठना (Get angry and sulk)
relationship में रूठना और मनाना, ये दोनों चीजे बहुत जरुरी होता है क्युकी जब तक आप अपने पार्टनर से गुस्सा नही होंगे तब तक आपको या आपके पार्टनर को आपकी कमी का अहसास नही होगा |
अपनी कमी का अहसास करना भी बहुत जरुरी होता है जिस कारण उसके लाइफ़ में आपकी अहमियत का पता चलता है, क्योकि relationship में कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक बात करने के लिए तरस रहा है लेकीन दुसरे को कोई परवाह ही नही होती है |
Tips 8: किसी बात के प्रति उत्सुकता (Suspence)
Relationship में Suspence भरी बातें करने से आप अपने पार्टनर को judge कर सकते है suspence इसलिए भी जरुरी होता है ताकि आपका पार्टनर आपके बारे में ज्यादे से ज्यादे सोचे|
आप अपने पार्टनर से suspence भरी बातें करने के लिए डबल मीनिंग बातें भी कर सकते हैं | suspence बनाने के लिए आप किसी बात को आधा बोल कर चुप हो जाइये और उससे बोलिए कि छोडो रहने दो मुझे आगे नही पुछना|
Tips 9: सच्चाई और पारदर्शिता (Transparency and truth)
Relationship में Clearance जरुरी है, क्युकी आप हमेशा अपनी पार्टनर से यही उम्मीद रखते है कि आपका पार्टनर आपको चीट न करे| वैसे ही सामने वाला भी आपसे यही उम्मीद करता है तो आपको अपने पार्टनर से कभी चीट नही करना चाहिए, आपको अपने पार्टनर से कभी झूठ नही बोलना चाहिए|
कभी–कभी ऐसा भी कोई बात होता है, जिसे आप बताना नही चाहते ऐसे में आप उसे पहले ही बता देना चाहिए कि आप उससे झूठ बोले हैं जिसकी सच्चाई वो आपसे कभी न पूछे | जिससे आपका उसपर ट्रस्ट और बढ़ जायेगा और आपकी relationship और मजबुत होगा |
मजबूत रिश्ते में शारीरिक संबंध कितनी जरूरी?
शारीरिक संबंध कई रोमांटिक रिश्तों का एक महत्वपूर्ण घटक है, लेकिन यह केवल एक ही नहीं है। शारीरिक संबंध के बिना एक मजबूत रिश्ता तब तक बना रह सकता है, जब तक कि दोनों साथी दिल से जुड़े और पूर्ण महसूस करते हैं।
हालाँकि, शारीरिक संबंध आपके भावनात्मक संबंध को गहरा करने और आपके बंधन को मजबूत करने में मदद कर सकती है। अपनी शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों के बारे में अपने साथी के साथ खुलकर संवाद करना चाहिए क्योंकि रिश्ते कमजोर होने के ये भी एक मुख्य कारण हो सकता है।
FAQ?
मैं कैसे बता सकता हूं कि मेरा रिश्ता मजबूत है या नहीं?
एक मजबुत रिश्ता वही होता है जहां दोनों partner एक दुसरे के प्रति वफादार और मूल्यवान महसूस करते है। यदि आप अपने रिश्ते में एक दुसरे पर अटूट विश्वास करते हैं, किसी भी बात पर विश्वास दिलाने के लिए आपको किसी तीसरे व्यक्ति की आवश्यकता नही पड़ती है तो आपका रिश्ता मजबुत है अन्यथा नही।
मजबूत संबंध बनाने के लिए हमें कितनी बार संवाद करना चाहिए?
किसी रिश्ते में आपको कितनी बार संवाद करना है, इसके लिए कोई निर्धारित नियम नही है। कुछ लोग दिन भर बात ही करते रहना चाहते हैं तो कुछ टाइम बना कर रखे होते हैं कि मुझे दिन में 3 बार बात करनी है। इन सब चीजों से महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अपने partner से क्या बात कर रहे हैं न कि कितनी बार बात कर रहे हैं।
क्या होगा अगर मेरे साथी और मेरे अलग-अलग लक्ष्य हैं?
अलग-अलग लक्ष्य होने का मतलब यह नहीं है कि आपके संबंध मजबूत नहीं हो सकते। अपने लक्ष्यों के बारे में अपने साथी के साथ खुलकर बात करना और सामान्य कार्यों की तरफ एक साथ काम करने के तरीके खोजना महत्वपूर्ण है। इसमें समझौता, समझ और एक दूसरे के सम्मान करने की इच्छा शामिल हो सकती है। यदि आप पाते हैं कि आपके लक्ष्य मौलिक रूप से अलग हैं, तो यह विचार करने योग्य हो सकता है कि क्या संबंध आपके लिए सही है।
Conclusion
किसी relationship को long term तक मजबुत बनाये रखने के लिए समय, प्रयास और प्रतिबद्धता लगती है। communication, time spend करना, गलती होने पर माफ़ कर देना और साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करना ये सब एक मजबुत रिश्ते में जरुरी होता है। इन ऊपर दिए गए टिप्स की मदद से आप एक मजबुत रिश्ता बना सकते हैं।