पति को रोमांटिक कैसे बनाये? | Pati Ko Romantic Kaise Banaye- 15+ Tips

Pati Ko Romantic Kaise Banaye : शादी के बाद सभी के जिंदगी का सबसे जरुरी चीज होता है रोमांस। और शादी के शुरुआती दिनों में सभी के जिंदगी में रोमांस तो रहता ही है लेकिन जैसे जैसे शादी के कुछ दिन बीत जातें हैं तो रोमांस में कमी आने लगती है।

इस आर्टिकल को पढने के लिए हमारे वेबसाइट पर आई हैं तो जरुर ही आपके मन में भी यही प्रश्न चल रहा होगा की अपने पति को रोमांटिक कैसे बनाये?

आज के इस ब्लॉग में बहुत से ऐसे टिप्स बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने पति को रोमांटिक बना सकती हैं और अपने शादीशुदा जिंदगी में रोमांस भर सकती हैं।

Pati Ko Romantic Kaise Banaye ?

अपने शादीशुदा जिंदगी को रोमांस से भरने के लिए आप अपने पति को कैसे रोमांटिक बना सकती हैं वे सभी टिप्स नीचे दिया हुआ है-

सुबह की शुरुआत kiss से करें

kiss
  • पति को रोमांटिक बनाने के लिए सुबह की शुरुआत kiss से करें। जब आप अपने पति को kiss करके उठाएंगी तो ऐसे सभी कारनामें किसी भी इन्सान को रोमांटिक कर देता है।
  • पति को सुबह जागते समय उन्हें एक प्यारा सा kiss करें।
  • उसके पश्चात् आप उन्हें गुड मोर्निंग विश करें।
  • आप उन्हें kiss गले, माथे, होंठ इत्यादि जगहों पर कर सकती हैं।

रोमांटिक बातें करें

पति को रोमांटिक बनाने के लिए उसके साथ रोमांटिक बातें करें क्योंकि अच्छी और प्यारी बातें सभी को पसंद होती हैं। अपने पति के साथ रोमांटिक बात करने के लिए आप कोई भी intresting topics पर बातें कर सकती हैं जो थोडें फनी और रोमांटिक हों।

परफ्यूम का उपयोग करें

माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए आप कोई भी परफ्यूम का उपयोग कर सकती हैं लेकिन परफ्यूम का यूज़ करने से पहले आपको ध्यान रहें कि आपके पति को कौन सा परफ्यूम पसंद है।

जो परफ्यूम आपके पति को पसंद होगा उसका उपयोग करने से आपके पति आपके ऊपर खुश हो जायेंगे और आपसे रोमांटिक बातें भी करने लगेंगे।

Attractive कपड़े पहनें

इन्सान शक्ल से चाहे जैसा भी हो उसे attractive बनाने में उसके कपड़े का बहुत बड़ा योगदान है। आप अपने पति को रोमांटिक बनाने के कोई भी बढियां सा कपडा पहन सकती हैं जो आपके पति को पसंद हो।

आज कल मार्केट में बहुत से ऐसे कपड़े आ चुकें है जिसे कोई भी इन्सान पहन लें तो वे बहुत ज्यादा attractive लगने लगेगा।

पति के साथ खाना बनायें

खाना पकाने के लिए जब भी तयारी करें कोशिश करें कि अपने पति को भी अपने साथ किचन में ले जाएँ और दोनों साथ मिलकर खाना बनायें क्योंकि जब आप अपने पति को अपने साथ खाना बनाने के लिए ले जाएँगी तो आपका भी किचन में मन लगेगा और आप दोनों एक दुसरे से बातें करते करते खाना भी पका लेंगे।

लव Quotes लिखे

रिश्ते को रोमांटिक बनाने के लिए अपने पति को लव Quotes लिखें और अपने पति को रोमांटिक बनाने के लिए आप सभी Quotes को अपने पति के पॉकेट, पर्स या कही भी रखें जहा से आपके पति की नज़र पड़ें।

आज के समय के हिसाब से आप कोई भी Social मीडिया जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook इत्यादि से भी Quotes भेज कर रोमांटिक मूड बना सकती हैं।

पति को तैयार करें

जिस प्रकार छोटे बच्चे को तैयार किया जाता है ठीक उसी प्रकार आप अपने पति को ऑफिस के लिए या काम पर जाते वक्त तैयार करें ऐसा करना आपके पति को रोमांटिक बनाएगा।

रोमांटिक मूवी देखें

अपने पति को रोमांटिक बनाने के लिए आप कोई भी लव स्टोरी वाले मूवी को देख सकती हैं क्योंकि लव स्टोरी का कोई भी रोमांटिक Seen आप दोनो को और अधिक रोमांटिक बनाने में मदद करेगा।

कपल Dance करें

अगर आप दोनो को dance में intrest हैं तो माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए आप दोनो एक साथ किसी भी गाने पर डांस कर सकते हैं।

पति को डिनर के लिए ले जाएँ

घूमना फिरना सभी को अच्छा लगता है तो आप भी अपने पति को रोमांटिक बनाने के लिए उन्हे अपने साथ घूमने या किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए ले जा सकती हैं और माहौल को और अधिक रोमांटिक करने के लिए उन्हे अपने हाथों से खाना खिला सकती हैं।

पति के साथ छेड़छाड़ करें

छेड़छाड़ करके भी पति को रोमांटिक मूड में लाया जा सकता है जैसे आप अपने पति को गुदगुदी कर सकती हैं गालों पर सहला सकती हैं या प्यार भरा कोई भी काम जो एक पत्नी अपने पति के साथ कर सकती हैं।

अचानक से Kiss करें

पति को अचानक से Kiss करने पर भी वे रोमांटिक हो सकता है यदि पति बाहर जा रहा हो या बाहर से रूम पर आया हो तो आप अपने पति को Kiss करके सरप्राइस दें जिससे आपका पति रोमांटिक हो सकता है और साथ ही अपने पति के मूड को भांप लें और यदि आपके पति का मूड खराब हो तो ऐसा करने से बचें।

हाथ पकड़ के घूमें

अपने पति के साथ जहा भी जाये, किसी भी पब्लिक प्लेस जैसे पार्क या मार्किट इत्यादि उनका हाथ पकड़ के उनके साथ घूमें। आपका हाथ पकड़ के घूमना आपके पति को रोमांटिक बनाने में मदद करेगा।

ट्रिप के लिए जाएँ

किसी भी प्रकार का ट्रिप लोगों को एक दुसरे के साथ करीब लेन में मदद करता है क्योंकि आप जब भी किसी ट्रिप पर जाते हैं तो एक दुसरे के साथ ढेर साडी मस्ती करते हैं।

जब आप अपने पति के लिए ट्रिप प्लान करेंगी तो आपके पति को बहुत ही अच्छा लगेगा क्योंकि काम के टेंसन से इन्सान बहुत परेशान रहता है और इसी भीच आप उनके लिए ट्रिप प्लान करेंगी तो आपका पति खुश हो जायेगा।

आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि आपके पति का मूड किस टाइम कैसा है उसको भांप लेना होगा तब उन्हें बताना होगा।

सनराइज और सनसेट View देखें

सनराइज और सनसेट View किसी भी ख़राब मूड को रोमांटिक करने के लिए पर्याप्त होता है। तो आप भी अपने पति के साथ सनसेट या सनराइज View को एन्जॉय कर उन्हें रोमांटिक कर सकती हैं।

पति के लिए रोमांटिक गानें गाये

अगर आपको गाने का शौक है तो आप अपने पति के लिए गाना भी गा सकती हैं और मूड में और अधिक रोमांस लेन के लिए आप पति के पसंदीदा गाना गा सकती हैं।

जब आप अपने पति के पसंद का गाना गाने लगेंगी तो आपका पति भी आपके साथ उस गाने को एन्जॉय करेगा और आप दोनों रोमांटिक माहौल बना देंगे।

पति के गोद में सर रख के सोयें

पति को रोमांटिक बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है अपने पति के गोद में सर रख के सो जाना। आपको जब भी ऐसा मौका मिला घर पर या घर से बाहर कही भी पति के गोद में सर रख जरुर सोना चाहिए।

इसके साथ ही आप अपने पति के गोद में बैठ भी सकती हैं जो आपके पति के मूड को बेहद रोमांटिक बना देगा।

फूलों से I Love You लिखें

पति के घर आने से पहले आप अपने bed पर गुलाब के फूलों के पंखुड़ियों से i love you लिखें। जब आपके पति bed पर आयेंगे तब उन्हें ऐसा देख कर उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा और उनका मूड रोमांटिक होने लगेगा।

यह भी पढ़े:-पति को अपना दीवाना कैसे बनाये – 12+ Tips

रोमांटिक मूड कैसे बनाये? | Romantic Mood Kaise Banaye

Conclusion :

पति पत्नी के बीच रोमांस का बना रहना एक दुसरे के बीच के प्यार को जिन्दा रखता है। इसलिए पति और पत्नी दोनों का समय समय पर रोमांटिक होना बहुत जरुरी होता है। और इस ब्लॉग को पढने के बाद आप भी अपने पति को रोमांटिक बनाने में सफल होंगी।

इसी प्रकार के और कंटेंट के लिए आप अपना प्रश्न हमें comment करके जरुर बताएं, ब्लॉग को पुरा पढने के लिए आपका धन्यवाद!

faq?

रोमांटिक मूड कैसे बनाये?

मूड को रोमांटिक बनाने के लिए आप बहुत से तरीके अपना सकते हैं
1. आप अपने प्यार के साथ बहार घुमने जा सकते हैं।
2. आप उसके साथ रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं।
3. पब्लिक प्लेस पर हाथ पकड़ के घूम सकते हैं।
4. एक दुसरे के साथ kiss कर सकते हैं।
5. एक दुसरे को गिफ्ट दें सकते हैं।
इत्यादि, बहुत से ऐसे काम हैं जिसे करके आप मूड को रोमांटिक बना सकते हैं।

पति को अपना दीवाना कैसे बनाये?

पति को दीवाना बनाने के लिए आप अपने कपड़े पर ध्यान दें, शरीर को स्लिम और attractive बनाये, बात चीत करें, सभी कामों में सहयोग करें इत्यादि चीजो से आपका पति आपका दीवाना रहेगा।