शादी से पहले क्या बात करें : अगर आपकी शादी कही तय होने वाली है या फिर आपकी शादी कही तय हो गयी है तो, ऐसे में सभी लोग अपने होने वाली पार्टनर से फ़ोन पर बात करना शुरू करते हैं। अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए इस blog पर आये हैं तो आपके मन में भी यही प्रश्न आ रहे होंगे कि जिस लड़की/लड़के से आपकी शादी होने वाली है उस लड़की/लड़के से शादी से पहले क्या बात करें?
आज के इस blog में हम आपके लिए इस topic को clear करने वाले हैं कि शादी के पहले अपने पार्टनर से क्या बात करें? इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे इस प्रश्न का उत्तर अवश्य मिल जायेगा।
शादी से पहले क्या बात करें?
बहुत से लोग जब शादी के समय लड़की से बात करने के बारे में सोचते हैं तो उन्हें समझ नही आता की शुरू कहा से करें इसमें नीचे दिए topics को ध्यान से पढ़ के आप भी जान सकते हैं कि शादी से पहले क्या बातें करना हैं।
- क्या आप किसी दबाव में तो शादी नही कर रहे?
- पसंद और नापसंद
- करियर
- रोमांटिक बातें करें
- दोस्त बनिए
- प्यार का अहसास दिलाये
- शादी के बाद की प्लानिंग
Tips: 1 क्या आप किसी दबाव में तो शादी नही कर रहे?
अगर आप शादी से पहले अपने पार्टनर से बात करना शुरू कर दिए हैं तो सबसे ज़रूरी चीज, जो अपने पार्टनर से पुछना ही चाहिए कि आप ये शादी अपनी मन और पसंद से तो कर रही/रहे हैं न।
पहले के ज़माने की शादीयों में लड़के लड़की अपने पार्टनर के मुख को देखे बिना ही शादी कर लेते थे जिसका नतीजा ये होता था कि अगर आपको लड़की या लड़का पसंद आया तो ठीक नही तो अपने परिवार और माता-पिता के इज्जत के खातिर अपना पूरा जीवन उसी साथी के साथ व्यतीत करना पड़ता था।
अब के शादियों में माता-पिता भी यही चाहते हैं कि जो गलती मेरे साथ हुआ वो गलती हमारे बच्चे बच्ची के साथ न इसलिए लड़के लड़कियां आज कल शादी के पहले ही एक दुसरे को देख लेते हैं और एक दुसरे से फ़ोन पर बात कर लेते हैं।
Tips: 2 पसंद और नापसंद
दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बात, ये भी जानना बहुत ज़रूरी होता है कि आपको और आपके पार्टनर को क्या-क्या चीजें पसंद हैं और कौन सी चीज नापसंद? क्योंकि अगर आपको पता रहता है कि आपके होने वाले पार्टनर को क्या पसंद तो आपको अपने पार्टनर को special feel करने में आसानी रहता है और आप अपने पार्टनर को special feel करा सकते हैं।
Tips: 3 करियर
आज के समय में देखा जाये तो लड़के जितना अपने करियर को लेकर serious रहते है उनता ही serious लड़कियां भी रहती हैं और बहुत सारी लड़कियां अपने शादी के बात अपने करियर को फॉलो करना चाहती हैं।
ऐसे में आपको एक बार अपने होने वाले पार्टनर से उनके करियर के बारे में जरुर से पुछना चाहिए कि भविष्य में अपने करियर के बारे में क्या सोचा है। जब आप अपने होने वाले जीवनसाथी से ऐसा पूछेंगे तो आपको उनके goal और dream के बारे में पता चलता है।
Tips: 4 रोमांटिक बातें करें
आपको अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करनी चाहिए, लेकिन आपके मन में ये प्रश्न भी जरुर उठेगा कि अगर आप शुरू में ही रोमांटिक बातें करना शुरू कर दिए तो आपके होने वाला जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो जायेगा कि इसका character ठीक नही है।
रोमांटिक बातें भी दो तरह की होती हैं, कोई कोई लड़का ये समझता है कि शारीरिक संबंध के बारे में बात करना ही रोमांटिक होता है तो ऐसे में आपका रिश्ता ख़राब होना तय है।
आप उससे प्यार भरी बातें करें, उसे हँसाये, उसे बस ऐसा फील कराना है कि आप एक बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं न कि boring इंसान।
Tips: 5 दोस्त बनिए
Arrange मैरिज में अक्सर लोग अपने पार्टनर के प्रति uncomfortable महसूस करते हैं क्योंकि उनके बीच वे connection नही होता है जो एक शादी शुदा लोगों के बीच होता है। ऐसे में आप सभी के लिए सबसे उचित होगा कि आप अपने होने वाले पार्टनर से दोस्ती कर लें।
अगर आप अपने होने वाले जीवनसाथी से दोस्ती कर लेते हैं तो ऐसे में आप दोनों के बीच नजदीकियां बढेंगी और आपन दोनों को बात करने में और कुछ भी बोलने में झिझक कम होगा।
Tips: 6 प्यार का अहसास दिलाये
जब आप Arrange मैरिज करते है और आप अपने पार्टनर से फ़ोन पर बात करना शुरू कर देते है तो जो तड़प उस समय होती है अपने पार्टनर से बात करने और मिलने की वैसी तड़प boyfriend और गर्लफ्रेंड वाले प्यार में नही आती।
क्योंकि अपने boyfriend या girlfriend से आप कही ना कही मिल ही लेते हैं लेकिन अपने होने वाले जीवनसाथी से तो आपका मिलना बहुत ही मुश्किल होता हैं क्योंकि Arrange मैरिज होने पर अगर आप शादी से पहले अपने पार्टनर से मिलने लगे हैं तो आस पास के लोग आपके घर और परिवार वालों का उपहास उड़ायेंगे।
आप फ़ोन पर जब भी बात करें एकदम प्यार भरे स्वर में बोले और उनसे जो भी पुछना हो कि आप शादी के बाद क्या-क्या करने सोचें हैं। ऐसा पुछना आपके और आपके पार्टनर के शरीर में अलग ही अहसास का अनुभव कराएगा।
Tips: 7 शादी के बाद की प्लानिंग
आप अपने पार्टनर से बात करे तो शुरू के कुछ दिन तो उसके करियर और पढाई और घर परिवार के बारे में बात ही करना उचित होता है लेकिन जब आपको अपने पार्टनर से बात करते कुछ दिन बीत जाये तो उससे आपके जीवन की फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी पूछे।
अपने पार्टनर से पूछ कि शादी के बाद कि उसकी क्या प्लानिंग है और आप भी अपने प्लानिंग के बारे में उसे बताये।
फ्यूचर प्लानिंग में आप अपने पार्टनर से पूछे की आप शादी के बाद बच्चों के बारें में क्या सोचें हैं। कितने बच्चों की प्लानिंग है शादी के कितने दिन रुकना है इत्यादि चीजें आप अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं।
ऐसी सब चीजे पूछने से आपके रिश्ते में थोड़ी बहुत रोमांस भी बढेगा और आप अपने पार्टनर से नजदीकियां बढ़ाने में भी मदद मिलेगा।
क्या शादी से पहले बात करना जरुरी होता है?
अगर बात करें कि क्या शादी के पहले बात करना जरुरी होता है तो इसका जवाब है हाँ। क्योंकि आप खुद ही सोचें कि आप जिस इंसान के साथ पूरी जिंदगी बिताने वाले हैं उस इंसान को आपके सामने किसी अजनवी के जैसा भेज दिया जाये तो कैसा लगेगा?
अगर वही आप अपने पार्टनर को पहले से जानते रहेंगे तो उसके साथ adjust होने में आपको बहुत कम दिक्कत होगी और आप अपने पार्टनर से कुछ नही तो बात की शुरुआत करने के लिए फ़ोन पर की गयी बातों को भी दोहरा सकते हैं या उसके बारे में आप पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
- पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है – यह बातें जाने
- पति को अपना दीवाना कैसे बनाये – 12+ Tips
- Whatsapp पर लड़की कैसे पटाये? 10+ कारीगर tips
- Long Term Relationship के Break Up से कैसे बचें?
- Break Up के बाद बात कैसे करें?
FAQs
शादी से पहले क्या बात होती है?
शादी से पहले ज्यादतर लड़के/लड़कियां अपने पार्टनर के past के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं और अपने पार्टनर से उनके past relationship के बारे में जरुर ही पूछते हैं। ऐसे में आपको अपने past के relationship के बारे में बहुत ही संभल के जवाब देना चाहिये।
शादी से पहले कैसी बात करनी चाहिए?
अगर आप शादी से पहले अपने पार्टनर से बात करना शुरू कर दिए हैं तो आपको बातचीत के दौरान अपने पार्टनर से उसके पसंद और नापसंद के बारे में जरुर ही पुछना चाहिए।
शादी से पहले लड़की से फ़ोन पर क्या बात करना चाहिए?
शादी से पहले लड़की से फ़ोन पर उसके जीवनशैली के बारे में पूछे, जिससे आपको उसके daily routeen के बारे में पता चलता है कि वो लड़की कितने बजे सुबह उठती है और कब क्या करती है।
लाइफ पार्टनर से क्या पूछें?
अगर आपकी शादी जल्दी ही होने वाली है तो आपको अपने पार्टनर से घर परिवार के विषय में चर्चा करना चाहिए। आपको उनसे पुछना चाहिए कि उनको कहा रहना पसंद है या अगर आपको काम के लिए घर बाहर निकलना पड़ गया तो आप क्या करेंगे।
फ़ोन पर ज्यादा बात करने से क्या होगा?
शादी से पहले फ़ोन पर ज्यादे बात नही करना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर से फ़ोन पर ज्यादा बात करते हैं तो हो सकता है कि आपके मुह से कोई ऐसा बात निकल जाये जिससे आपके रिश्ते में दरार आ जाये। इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर से limit में बात करना चाहिए।
Conclusion
इस blog को अगर आप पूरा पढ़े होंगे तो आपको इस बात का पता चल गया होगा कि शादी से पहले अपने होने पार्टनर से क्या क्या बात करना चाहिए। इसी प्रकार के और प्रश्न के उत्तर के लिए अपना प्रश्न हमें comment करके जरुर बताये हमारी टीम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देगी।