कुँवारी लड़कियां इस विधि से कर सकती हैं तीज व्रत
तीज के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें
अब भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करते हुए निर्जला व्रत का संकल्प लें
एक चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं
शिवजी को बेलपत्र, आम के पत्ते, धतूरा, सफेद फूल आदि चढ़ाएं
माता पार्वती को 16 श्रृंगार (सिन्दूर चढ़ाएं और सुहाग की सामग्री) की चीजें अर्पित करें
हरियाली तीज व्रत की कथा सुनें
शाम के समय भी इसी विधि के साथ मां गौरी और महादेव की पूजा करें।
भगवान शिव और माता पार्वती के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें