लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप फेल क्यों होते हैं?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship एक ऐसा रोमांटिक रिश्ता है जहां पार्टनर्स को किसी कारण वश अलग अलग रहना पड़ता है। जिसके कारण अलग-अलग हो सकते हैं, जैसे आप किसी अलग शहर में नौकरी कर रहे हैं और आपका पार्टनर किसी अलग शहर किसी अलग शहर में, या फिर आप घरेलु परिस्थितियों के कारण अपने पार्टनर से दूर रह रहे हैं।

कारण चाहे कुछ भी हो, लॉन्ग डिस्टेंस relationship में अपने रिश्ते को बनाये रखने के लिए आपको कम्युनिकेशन और भरोसे पर निर्भर रहना पड़ता है।

Contents show

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप फेल क्यों होते हैं?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship के फेल होने के बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जिसे अगर आप फॉलो नही करेंगे तो आप रिश्ता फेल होने से कोई रोक नही सकता। अगर आप अपने relationship को बचाना चाहते हैं तो नीचे लिखे सभी topics को जरुर पढ़ें।

Topic 1: कम्युनिकेशन की कमी          

आप किसी भी relationship में रहे कम्युनिकेशन जरुरी होता है लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस relationship के लिए कम्युनिकेशन सबसे अधिक जरुरी होता है, क्योंकि जब आप एक दुसरे से दूर रहते हैं तो मिलना जुलना बहुत कम हो जाता है।

ऐसे में आपको पार्टनर से बात करने के अलावा आप कुछ नही कर सकते। अगर आप अपने पार्टनर से नियमित रूप से बात नही करते हैं तो आपका रिश्ता बिगड़ने में समय नही लगेगा।

अगर आप अपने पार्टनर से रिश्ता बनाये रखना चाहते हैं तो उससे रोज रोज बात जरुर ही करना चाहिए। आपके ऐसा करने से आपके पार्टनर को आपकी कमी का अहसास बहुत कम होगा, जिससे आपके दूर रहने के बाद भी आपका रिश्ता safe रहेगा।

Topic 2: विश्वास

रिश्ता चाहे कैसा भी हो, रिश्ते में आपको विश्वास बना कर रखना बहुत जरुरी होता है। यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हैं तो लॉन्ग डिस्टेंस relationship विश्वास और भरोसे के बदले ही चलता है।

जब आप अपने पार्टनर के साथ नही रहते हैं तो आप अपने पार्टनर के ऊपर ही शक करना शुरू कर देते हैं, और अपने पार्टनर के बारे में ही उल्टा सोचना शुरू कर देते हैं, कि वो क्या कर रही होगी, किसके साथ घूम रही होगी, ऐसे बहुत सारे प्रश्न आपके मन में उठने लगते हैं।

इसी भरोसे के कमी के कारण आप अपने रिश्ते को ख़राब कर लेते हैं। अपने रिश्ते को बनाये रखने के लिए आपको अपने पार्टनर के ऊपर विश्वास बना कर रखना होगा।

Topic 3: Busy रहना

आपको अपने पार्टनर से बात करने के लिए आपको समय निकालना होगा, यदि आप busy रह रहे हैं तो आपके पार्टनर को लगने लगेगा कि आप उसे इग्नोर कर रहे हो और आप दूर जा कर उसे भूल गए हो, जिसके कारण आप दोनों के बीच लड़ाई होने लगेगी और आप अपने खुबसुरत से रिश्ते को खो देंगे।

Topic 4: गुस्से पर नियंत्रण न रखना

गुस्सा तो सभी को आता है लेकिन relationship में गुस्से को नियंत्रण में रखना बहुत जरुरी होता है। ये बात बहुत ज्यादे मायने रखती है कि गुस्से में आप अपने पार्टनर के साथ कैसे पेश आते हैं।

यदि गुस्सा आने पर आप अपने पार्टनर से बत्तमीजी से बात करते हैं तो ऐसा करना आपको आपके relationship के लिए महंगा पड़ सकता है। यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हैं तो आपको और भी ज्यादे अपने गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा।

Topic 5: जीवन की प्राथमिकतायें

समय के बढ़ने पर सभी इंसान की सोच में बदलाव आने लगता है। इसी प्रकार आप और आपका साथी जैसे जैसे बड़े होंगे वैसे ही जिम्मेदारियां बढ़ने लगेंगी, और आपके कुछ लक्ष्य बने होंगे जो आप पूरा करने में लगे होंगे।

आपके बढ़ते समय के अनुसार आपकी और आपके पार्टनर की सोच में बदलाव आने लगेगा और यह संभव है कि आपका और आपके पार्टनर का लक्ष्य अलग-अलग होने लगे। जब ऐसा होता है तो रिश्ते को मजबुत बनाये रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर तब जब आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हों।

Topic 6: गड़े मुर्दे उखाड़ना

जब आप पास रहते है और आपका आपके पार्टनर से झगड़ा होता है तो आप साथ बैठ कर उसे सुलझा लेते है लेकिन ऐसा करना लॉन्ग डिस्टेंस relationship में संभव नही होता है ऐसे में आप अपनी पार्टनर के past के बातों को लेकर बहस करेंगे तो आपका relationship न केवल कमजोर होगा बल्कि आप इसे आसानी से सुलझा भी नही पाएंगे।

और आपका पार्टनर भी आपके व्यवहार से नाराज हो सकता है। यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हैं तो आप कभी भी गड़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश न करें, ऐसा करना आपके relationship पर भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:-attitude वाली लड़की पटाने के लिए, करें ये 7 काम

लॉन्ग डिस्टेंस relationship के फेल होने के क्या कारण हैं?

कोई भी रिश्ते समय और साथ के आधार पर चलतें हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ कितना समय बिता रहे हैं। और बहुत सारे लोग लॉन्ग डिस्टेंस relationship में होते हैं। आज के इस blog में हम बताने जा रहे हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप फेल क्यों होते हैं?

अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हैं तो इस blog को पढ़ने के बाद आपको भी सतर्क होना पड़ेगा। क्योंकि इस blog में हम आपको पता चलेगा कि आप कौन सी गलती कर रहे हैं जिससे आपकी relationship खतरे में पड़ सकता है।

FAQ?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship को सफल कैसे बनाते हैं?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship को सफल बनाने के लिए, रोज कम्युनिकेशन की आदत, विश्वास न टूटने देना, अपने विचारों का खुला होना, रिलेशन के प्रति ईमानदारी इत्यादि तरीकों को महत्त्व देना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में आने वाली चुनौतियाँ क्या हैं?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship में आने वाली चुनौतियाँ निम्नलिखित हैं-
a. कम्युनिकेशन की कमी
b. विश्वास की कमी
c. अलगाव की भावना
d. जीवन की प्राथमिकताएं, इत्यादि

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हमें कितनी बार बातें करना चाहिए?

लॉन्ग डिस्टेंस relationship में नियमित कम्युनिकेशन बहुत जरुरी होता है। भले ही आप दिन में एक बार ही बात करें लेकिन बात जरुर करें। ऐसा कोई जरुरी नही कि आप दिन भर में 25 बारी ही बात करें।

लॉन्ग डिस्टेंस relationship में भरोसे के मुद्दों को दूर कैसे करें।

लॉन्ग डिस्टेंस relationship में भरोसे के मुद्दे को दूर करने के लिए, अपने fealings के बारे में अपने पार्टनर के साथ खुला और पारदर्शी होना, और अपने पार्टनर पर बहुत मजबुत विश्वास बना कर रखना जरुरी होता है।

क्या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से शादी हो सकती है?

हाँ, लॉन्ग डिस्टेंस relationship में भी शादी हो सकती है यदि आपका पार्टनर और आप दोनों एक दुसरे से शादी करने के लिए तैयार हो साथ ही आप दोनों आपके जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों को दूर करने में सक्षम हैं, तो लॉन्ग डिस्टेंस relationship के बाद भी आप अपने पार्टनर से शादी कर सकते हो।

कैसे पता करें कि आपका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस relationship के लायक है कि नही?

आपका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस relationship के लायक है या नही यह आपकी परिस्थिति और रिश्ते के मजबुती पर निर्भर करता है। यदि दोनों पार्टनर इस काम को करने के लिए एक मजबुत सोच बनाये रखने के लिए तैयार हैं तो आपका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस relationship के लायक है अन्यथा नही।

Conclusion

दुनिया में ऐसा कोई काम नही जो संभव नही। देखा जाये तो लॉन्ग डिस्टेंस relationship संभाल कर रखना बहुत बड़ी बात है। फिर अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship को सफल बना कर रखना चाहते हैं तो आपको बहुत प्रयास और समर्पण करना पड़ेगा।

अपने साथी के साथ ईमानदार होना, नियमित रूप से बात करना और उससे हमेशा connect रहना और अपने रिश्ते को प्राथमिकता देना आवश्यक है। इस blog में लिखे topics को पढ़ने के बाद आप यदि लॉन्ग डिस्टेंस relationship में हो कर भी अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता मजबुत और प्यार भरा बना सकते हैं।